Gajkesari Yog: इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को पड़ रही है. करीब 100 साल के बाद इस दिन मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की भी युति होने वाली है. जब गुरु और चंद्रमा की युति होती है तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है जो अत्यंत ही शुभ है.
इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को पड़ रही है. वर्षों बाद इस दिन मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की भी युति होने वाली है. जब गुरु और चंद्रमा की युति होती है तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है जो बेहद ही शुभ है.
आत्मविश्वास में वृद्धि होने से करियर-व्यापार में लाभ होता दिखेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी कार्यस्थल पर भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. महादेव की कृपा से आपको फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. नई नौकरी या रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है.
गजकेसरी राजयोग का प्रभाव मिथुन राशि के ऊपर सकारात्मक पड़ने वाला है. क्योंकि मिथुन राशि में ही इस योग का निर्माण हो रहा है. करियर कारोबार में वृद्धि होगी. जमीन प्रॉपर्टी आदि में धन निवेश कर सकते हैं और आर्थिक लाभ का योग बनेगा. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा.
आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. आय के नए स्रोत भी उत्पन्न हो सकते हैं. पुराने निवेश से अचानक लाभ हो सकता है. साथ ही परिवार में अच्छा माहौल रहने से मानसिक शांति मिलेगी. पार्टनर से चल रही अनबन दूर होगी. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.
कारोबारियों के लिए समय उत्तम रहने वाला है. व्यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. आपकी वाणी और संचार कौशल में सुधार होगा. घर में कोई धार्मिक या शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. नया काम शुरू करने के लिए भी समय उत्तम माना जा रहा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़