Shani Guru Maha Sanyog: जुलाई का महीना अपने साथ गुरु और शनि का एक बड़ा परिवर्तन लेकर आ रहा है। एक तरफ न्याय के देवता कहे जाने वाले ग्रह शनिदेव अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे, वहीं देवगुरु बृहस्पति भी अस्त से उदय होंगे.
जुलाई का महीना ग्रहों के बड़े परिवर्तन का संदेश लेकर आ रहा है. एक तरफ न्याय के देवता शनिदेव अपनी चाल बदलने वाले हैं, तो दूसरी ओर देवगुरु बृहस्पति अस्त से पुनः उदित होंगे. शनि की चाल में यह बदलाव 13 जुलाई से शुरू होगा, जब वे मीन राशि में वक्री हो जाएंगे और यह स्थिति 28 नवंबर तक बनी रहेगी.
इस दौरान साढ़ेसाती चल रही राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि और गुरु दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह माने जाते हैं, जिनके परिवर्तन का सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है.
वृषभ राशि के जातकों को नौकरी और निवेश से लाभ मिलेगा. धन आगमन के नए स्रोत खुलेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे और आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.
मिथुन राशि के लिए यह समय शानदार रहेगा. गुरु की कृपा से करियर में उन्नति होगी. बिजनेस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट या डील लाभ दिलाएगी. नौकरी में लाभ का योग बन सकता है.
शनि के वक्री होने का सबसे सकारात्मक असर तुला राशि पर पड़ेगा. इस राशि के लोगों को मेहनत का फल मिलेगा और करियर में तरक्की के योग बनेंगे. कारोबार में आर्थिक विस्तार होगा.
धनु राशि वालों को संपत्ति से लाभ मिल सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद साबित होगा. आर्थिक मजबूती के साथ-साथ विवाह और संतान सुख के योग भी बन रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़