Shani Navpancham Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्मफल दाता के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि शनि किसी भी व्यक्ति को उसके कर्म के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. शनि देव अन्य ग्रहों की तरह दूसरे ग्रहों के साथ युति करके विशेष योग बनाते हैं.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस समय शनि मीन राशि में विराजमान हैं और इस राशि में वह साल 2027 तक रहेंगे. लेकिन, इससे पहले शनि कई ग्रहों के साथ संयोग का निर्माण करने जा रहे हैं.
दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, 24 जुलाई को शनि और सूर्य एक दूसरे से 120 डिग्री पर विराजमान होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा. संयोगवश 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या का भी विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसकी वजह से यह दिन और भी विशेष हो गया है.
ज्योतिर्विदों की मानें तो, शनि और सूर्य द्वारा बनने जा रहे नवपंचम राजयोग से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में.
मेष राशि वाले अपने जीवन में बहुत अच्छी तरक्की देखेंगे. नौकरी में बेहतर परिणाम मिलेंगे. कार्यस्थल पर पदोन्नति के भी अवसर मिलेंगे. आपकी आमदनी में इजाफा होगा. प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला भी हो सकता है.
तुला वालों की मेहनत रंग लाएगी. सफलता आपके कदम चूमेगी. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. जिससे मन को संतोष और शांति मिलेगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में खूब उन्नति होगी.
वृश्चिक वालों को कामकाज में सहयोगी मिलेंगे. सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य के साधनों में विस्तार होगा. करियर के लिहाज से यह समय अनुकूल है. कारोबार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. नौकरीपेशा जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़