शनि का चाल बदलना राशियों पर ही नहीं देश-दुनिया पर भी असर डालता है. इस साल सावन में शनि 138 दिनों के लिए उल्टी चाल चलने वाले हैं. जुलाई में शनि देव की उल्टी चाल के कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है.आप खूब बचत करेंगे. अविवाहितों को जीवनसाथी मिलेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
शनि वक्री होकर बुध के साथ समसप्तक राजयोग बनाएंगे. कर्क राशि वालों यह राजयोग बेहद शुभ फल देगा. वित्तीय स्थिरता मिलेगी.घर में कोई शुभ-मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. नौकरी में आपके कार्य से लोग खुश होंगे.
शनि की उल्टी चाल तुला राशि वालों को करियर में अच्छा मुकाम दिला सकती है. पूर्व में किए निवेश से धन लाभ होगा. अपने मनपसंद व्यक्ति के शादी की योजना सफल हो सकती है.
मकर राशि को शनि मन मुताबिक परिणाम दे सकते हैं. करियर में आगे बढ़ने के लिए जो कड़ी मेहनत की थी, उसका फल मिलने वाला है.
कुंभ राशि को शनि की कृपा से आपके काम सफल होंगे. कोई पुराना दोस्त आपकी मदद करेगा, जिससे लाभ होगा. अपने मनोबल को मजबूत बनाए रखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़