Advertisement
trendingPhotos2825219
photoDetails1hindi

शनि की उल्टी चाल से ये 5 राशि वाले होंगे मालामाल, जॉब में प्रमोशन और अपार लाभ के योग

शनि का चाल बदलना राशियों पर ही नहीं देश-दुनिया पर भी असर डालता है. इस साल सावन में शनि 138 दिनों के लिए उल्टी चाल चलने वाले हैं. जुलाई में शनि देव की उल्टी चाल के कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है. 

वृषभ राशि

1/5
वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है.आप खूब बचत करेंगे. अविवाहितों को जीवनसाथी मिलेगा. समाज में प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी.

कर्क राशि

2/5
कर्क राशि

शनि वक्री होकर बुध के साथ समसप्तक राजयोग बनाएंगे. कर्क राशि वालों यह राजयोग बेहद शुभ फल देगा. वित्‍तीय स्थिरता मिलेगी.घर में कोई शुभ-मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. नौकरी में आपके कार्य से लोग खुश होंगे.

तुला राशि

3/5
तुला राशि

शनि की उल्टी चाल तुला राशि वालों को करियर में अच्छा मुकाम दिला सकती है. पूर्व में किए निवेश से धन लाभ होगा. अपने मनपसंद व्यक्ति के शादी की योजना सफल हो सकती है.

मकर राशि

4/5
मकर राशि

मकर राशि को शनि मन मुताबिक परिणाम दे सकते हैं. करियर में आगे बढ़ने के लिए जो कड़ी मेहनत की थी, उसका फल ​मिलने वाला है.

कुंभ राशि

5/5
कुंभ राशि

कुंभ राशि को शनि की कृपा से आपके काम सफल होंगे. कोई पुराना दोस्त आपकी मदद करेगा, जिससे लाभ होगा. अपने मनोबल को मजबूत बनाए रखें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;