ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, प्रत्येक ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं. ग्रहों की चाल बदलने से कई बार विशेष और लाभकारी योग का निर्माण होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 06 जुलाई को शुक्र और शनि का लाभ दृष्टि योग का निर्माण होगा. आइए जानते हैं कि इस योग से किन 5 राशि वालों को फायदा होगा.
शनि और शुक्र दोनों वृषभ राशि के कारक ग्रहों में आते हैं. ऐसे में शुक्र-शनि के लाभ दृष्टि योग से वृषभ राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. इस समय इनकी नजर वृषभ राशि को आर्थिक मजबूती, प्रॉपर्टी लाभ और नौकरी में स्थायित्व दे सकती है. विवाह योग्य जातकों के लिए भी अच्छा समय है.
शनि और शुक्र की सम्मिलित दृष्टि से पुराने अटके कार्य पूरे होने, धन लाभ और मानसिक शांति का योग बन रहा है. परिवार में सुख-संतुलन बढ़ेगा और निवेश से भी लाभ हो सकता है.
तुला शुक्र की ही राशि है और शनि की मित्र राशि भी मानी जाती है. इसलिए शुक्र-शनि के लाभ दृष्टि योग से जीवन में अनेक प्रकार के लाभ होंगे. इस दौरान भोग-विलासिता में वृद्धि होगी. नई गाड़ी या घर खरीदने की संभावना है. शुक्र-शनि की कृपा से सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी राहत मिल सकती है.
शनि की अपनी राशि होने के कारण मकर जातकों को कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शुक्र की दृष्टि सौंदर्य, कला, संगीत या फैशन से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति और आय वृद्धि संभव है.
शनि की तीसरी दृष्टि और शुक्र की सप्तम दृष्टि मीन राशि पर पड़ रही है. इससे व्यापार विस्तार, विदेश यात्रा और रिलेशनशिप में स्थायित्व मिलेगा. क्रिएटिव फील्ड के लोगों को विशेष लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़