Advertisement
trendingPhotos2796154
photoDetails1hindi

सूर्य-चंद्रमा का ये दुर्लभ योग 5 राशि वालों के लिए बेहद खास, जॉब-बिजनेस में होगी जमकर तरक्की

Vyatipat Yog: सूर्य-चंद्रमा का व्यतिपात योग पंचांग और ज्योतिष के अनुसार विशेष योगों में से एक होता है, जो जब बनता है तो कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभफलदायी माना जाता है. इस बार बनने वाला व्यतिपात योग इन 5 राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है.

सूर्य-चंद्र का व्यतिपात योग

1/6
सूर्य-चंद्र का व्यतिपात योग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्र समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं. कई बार ग्रहों के गोचर से विशेष योग का निर्माण होता है. इसके अलावा कई बार तो ग्रहों की युति से राजयोग का भी निर्माण होता है. ऐसे में ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 22 जून 2025 को सूर्य-चंद्रमा की युति से व्यतिपात योग बनेगा. वैसे तो सूर्य चंद्र का व्यतिपात योग बहुत अच्छा नहीं माना गया है, यानी यह योग नुकासान दायक साबित होता है, लेकिन इस बार सूर्य-चंद्रमा का व्यतिपात योग पांच राशि वालों के लिए अत्यंत अनुकूल और आर्थिक नजरिए से लाभकारी साबित हो सकता है. 

 

मेष राशि

2/6
मेष राशि

सूर्य-चंद्र का व्यतिपात योग मेष राशि वालों के लिए अनुकूल माना जा रहा है. इस योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही इस दौरान तमाम रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में तरक्की के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे.

कर्क राशि

3/6
कर्क राशि

व्यतिपात योग कर्क राशि वालों के लिए बहुत शुभ और लाभकारी है. इस योग के प्रभाव से परिवार में खुशहाली, संपत्ति से जुड़ा लाभ और नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे. नई नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा ऑफर मिलेगा. 

सिंह राशि

4/6
सिंह राशि

सूर्य-चंद्र के व्यतिपात योग से सिंह राशि वालों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. इसके साथ ही नई योजनाओं में बड़ी सफलता मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि

5/6
वृश्चिक राशि

व्यापार में मुनाफा, नए स्रोतों से धन लाभ और शुभ समाचार मिल सकते हैं. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक लाभ के संकेत हैं. मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी. सेहत का साथ मिलेगा. धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. 

मीन राशि

6/6
मीन राशि

विदेश यात्रा, निवेश से लाभ और प्रेम-जीवन में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. कारोबारियों को विदेश अच्छा खासा लाभ मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. धन में धीरे-धीरे इजाफा होगा. फिजूलखर्ची पर लगाम लगा सकते हैं. किसी बड़े प्रोजेक्ट में इंवेस्ट कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;