Advertisement
trendingPhotos2877527
photoDetails1hindi

15 अगस्त पर ओटीटी पर मचेगा धमाल, घर बैठे देख सकेंगे एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज

सिनेमाघरों में जहां गुरुवार, 14 अगस्‍त को 'वॉर 2' और 'कुली' आएगी, वहीं OTT पर 15 अगस्‍त को कई वेब सीरीज और फिल्‍में माहौल को मजेदार बनाने आ रही हैं.

1/5

OTT This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ बड़ा आता रहता है. इस हफ्ते भी हिंदी और साउथ की कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. जान लीजिए लिस्ट.

 

सारे जहां से अच्छा

2/5
सारे जहां से अच्छा

प्रतीक गांधी यह थ्रिलर सीरीज 13 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें अभिनेता एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो अपने मिशन में सीमा पार जाकर दुश्मन के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने की कोशिश करता है. यह शो देशभक्ति की भावना को जगा देगा. इसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम और रजत कपूर जैसे कलाकार हैं.

 

नाइट ऑलवेज कम्स

3/5
नाइट ऑलवेज कम्स

यह एक अमेरिकी क्राइम थ्रिलर फिल्म है. यह 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसकी कहानी काफी दिलचस्प है. इसमें एक लड़की अपना सबकुछ दांव पर लगाकर अपने घर को बचाना चाहती है.

 

 

अंधेरा

4/5
अंधेरा

अगर आपको हॉरर जॉनर के दिवाने है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को स्ट्रीम होगी. यह अलौकिक घटनाओं से भरपूर है. इसमें एक लापता लड़की की कहानी है, जिसका केस इंस्पेक्टर कल्पना कदम और मेडिकल छात्र जय सुलझाने की कोशिश करते हैं. इसमें कुल आठ एपिसोड है, जिसका निर्देशन राघव डार ने किया है. वहीं फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है. इसमें प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट और करणवीर मल्होत्रा जैसे कलाकार है.

 

तेहरान

5/5
तेहरान

जॉन अब्राहम स्टारर सीरीज 'तेहरान' में राजनीतिक साजिशों का घमासान देखने को मिलेगा. यह 15 अगस्त से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को जी5 पर स्ट्रीम होगी. यह रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में एक भारतीय पुलिस अधिकारी की कहानी को पेश करती है जो अंतरराष्ट्रीय साजिशों में फंस जाता है. विस्फोटों की जांच करते हुए वह खुद को एक ऐसे जाल में पाता है, जहां न केवल उसकी जान, बल्कि देश की सुरक्षा भी दांव पर लगी होती है. अरुण गोपालन ने फिल्म को निर्देशित किया है. इसमें जॉन के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा ने भी काम किया है. फिल्म में एक्टर दिल्ली पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का किरदार निभा रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;