Advertisement
trendingPhotos2873450
photoDetails1hindi

मिडिल क्साल को गरीबी की ओर धकेलती हैं ये 5 गलतियां, न बदली आदतें तो पड़ेगा पछताना

आज के दौर में मिडिल क्लास सबसे ज्यादा मेहनत करता है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान भी वही है. सैलरी बढ़ने के बावजूद जेब हमेशा खाली रहती है, ईएमआई और लोन का बोझ कम होने के बजाय बढ़ता ही जाता है. महीने की सैलरी आते ही ईएमआई, सब्सक्रिप्शन और खर्चों में उड़ जाती है और अंत में बचत के नाम पर हाथ में कुछ नहीं बचता. यही वजह है कि लाखों मिडिल क्लास लोग अनजाने में खुद को गरीबी की ओर धकेल रहे हैं. एक्सपर्ट्स ने मिडिल क्लास लोगों की 5 ऐसी गलतियां बताई, जो भविष्य में उनको गरीब बना सकती हैं. आइए जानते हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो मिडिल क्लास को लोन के जाल में फंसा रही हैं.

1. महंगे फोन की ईएमआई का बोझ

1/5
1. महंगे फोन की ईएमआई का बोझ

नए स्मार्टफोन का क्रेज हर साल बढ़ रहा है. लेकिन 80-90 हजार रुपये का फोन ईएमआई पर लेना आपकी जेब पर लंबा बोझ डाल देता है. ईएमआई चुकाने के चक्कर में बचत और निवेश पीछे छूट जाते हैं.

2. क्रेडिट कार्ड से फंडेड विदेश यात्राएं

2/5
2. क्रेडिट कार्ड से फंडेड विदेश यात्राएं

सोशल मीडिया पर विदेश घूमने की तस्वीरें भले ही स्टेटस सिंबल बन गई हों, लेकिन क्रेडिट कार्ड से की गई महंगी यात्राएं महीनों तक कर्ज का बोझ बढ़ाती हैं. ब्याज दरें 36-42% तक जाती हैं, जो आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए खतरनाक है.

3. बार-बार कैफे विजिट और फूड डिलीवरी

3/5
3. बार-बार कैफे विजिट और फूड डिलीवरी

कैफे में बैठकर 300 रुपये की कॉफी या रोजाना ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना मामूली खर्च लग सकता है, लेकिन महीने के अंत में यह हजारों रुपये का अनावश्यक खर्च बन जाता है.

4. बहुत सारे सब्सक्रिप्शन

4/5
4. बहुत सारे सब्सक्रिप्शन

नेटफ्लिक्स, प्राइम, हॉटस्टार, स्पॉटिफाई… एक साथ कई सब्सक्रिप्शन रखना जेब पर भारी पड़ता है. अक्सर लोग सभी प्लेटफॉर्म का पूरा इस्तेमाल भी नहीं करते, फिर भी सालाना हजारों रुपये खर्च कर देते हैं.

5. लोन पर गाड़ियां और बाइक

5/5
5. लोन पर गाड़ियां और बाइक

स्टेटस के चक्कर में लोन लेकर महंगी कार या बाइक खरीदना मिडिल क्लास की आम गलती है. ईएमआई के साथ इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और ईंधन का खर्च जोड़कर यह एक बड़ा फाइनेंशियल बोझ बन जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;