Advertisement
trendingPhotos2847111
photoDetails1hindi

गोवा से भी शानदार हैं भारत के ये बीच डेस्टिनेशन, जहां के नजारे देख उड़ जाएंगे होश!

बीच डेस्टिनेशन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में गोवा का आता है लेकिन, आप गोवा के अलावा बीच की तलाश कर रहे हैं तो इस गोवा के अलावा, इन 5 बीच डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं...........  

1/6

Best Beach Destination in India: बीच डेस्टिनेशन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में गोवा का आता है लेकिन, आप गोवा के अलावा बीच की तलाश कर रहे हैं तो इस गोवा के अलावा, इन 5 बीच डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं...........

 

राधानगर बीच (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)-

2/6
 राधानगर बीच (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)-

इसे एशिया के सबसे खूबसूरत बीचों में से एक माना जाता है. सफेद रेतीला किनारा, फिरोजी नीला पानी और आसपास के हरे-भरे जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.

वर्कला बीच (केरल)-

3/6
वर्कला बीच (केरल)-

यह बीच अरब सागर के ऊपर खड़ी चट्टानों के लिए प्रसिद्ध है, जो एक शानदार नजारे पेश करती हैं, यहां के प्राकृतिक झरने, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें औषधीय गुण हैं इसे और भी खास बनाते हैं. यह योग, सर्फिंग और आराम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

कोवलम बीच (केरल)-

4/6
कोवलम बीच (केरल)-

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पास स्थित कोवलम, अपने तीन क्रिसेंट-आकार के बीचों - लाइटहाउस बीच, हवाह बीच और समुद्रा बीच के लिए जाना जाता है. यहां पानी के खेल, आयुर्वेदिक उपचार और समुद्र तट के किनारे की हलचल का अनुभव मिलता है.

गोकर्ण (कर्नाटक)-

5/6
गोकर्ण (कर्नाटक)-

यह बीच गोवा से कई गुना शांत है. जिसकी वजह से यह काफी फेमस हो रहा है. यहां ओम बीच (जो 'ओम' प्रतीक के आकार का है), हाफ मून बीच और कुदले बीच जैसे कई खूबसूरत और शांत बीच हैं. ये बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और ट्रैकिंग के अवसरों के लिए जाने जाते हैं.

शिवराजपुर बीच (गुजरात)-

6/6
शिवराजपुर बीच (गुजरात)-

द्वारका के पास स्थित, शिवराजपुर बीच भारत के उन चुनिंदा बीचों में से एक है जिसे ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है. जो इसकी स्वच्छता और पर्यावरण-मित्रता का प्रतीक है. यह एक शांत और खूबसूरत बीच है जो अपनी स्वच्छ जल और सफेद रेत के लिए जाना जाता है. यहाँ स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और बोटिंग जैसे पानी के खेल का भी आनंद लिया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;