Advertisement
trendingPhotos2853721
photoDetails1hindi

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं ये 5 नए कोरियन ड्रामा, फैंस को लंबे समय से था इनका इंतजार!

इन दिनों कोरियन इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा फैलती चली जा रही है. वहीं कोरियन ड्रामा के सस्पेंस और थ्रिलर को देखकर ऑडियंस काफी अट्रैक्ट हो रही है, जिसके चलते न्यू कोरियन ड्रामा की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. इसलिए आज हम आपके लिए वो 5 ड्रामा लाए हैं जो इस जुलाई रिलीज हो चुके या होने वाले हैं. आइए जानते हैं वो कौन से ड्रामा हैं.

 

लो लाइफ

1/5
लो लाइफ

 

कोरियन एक्टर रयू सेउंग मिन और यांग से-जोंग स्टारर ड्रामा ‘लो लाइफ’ 16 जुलाई को रिलीज हो चुका है. इस ड्रामा से लोग काफी रिलेट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.

 

लॉ एंड द सिटी

2/5
लॉ एंड द सिटी

 

कोरियन ड्रामा ‘लॉ एंड द सिटी’ का 5 जुलाई को प्रीमियर हो चुका है. इसमें एक्ट्रेस मून गा यंग और एक्टर ली जोंग सुक मैन लीड में नजर आने वाले हैं.  इस ड्रामा का वेट फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं. इस ड्रामा को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

 

ट्राई: ए मिरेकल इन अस

3/5
ट्राई: ए मिरेकल इन अस

 

कोरियन ड्रामा ‘ट्राई: ए मिरेकल इन अस’ 25 जुलाई को रिलीज होने वाला है. इस ड्रामा की हाइप यंग जनरेशन में काफी देखने को मिल रही है ये ड्रामा नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

 

ट्रिगर

4/5
ट्रिगर

 

 

वहीं एक्शन थ्रिलर ड्रामा ‘ट्रिगर’ 25 जुलाई को स्ट्रीम होगा. इस ड्रामा को लेकर फैंस काफी समय से एक्साइटेड हैं. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

 

वॉल टू वॉल

5/5
वॉल टू वॉल

 

कोरियन ड्रामा ‘वॉल टू वॉल’ जुलाई 18 को रिलीज हो चुका है. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं ये ड्रामा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;