Perfect Couple Destination in South India: साउथ इंडिया अपने नेचर की सुंदरता, शांत वातावरण और संस्कृति के लिए जाना जाता है.यहां के पहाड़, बीच और ऐतिहासिक जगहें कपल्स के लिए परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिशन की लिस्ट में शामिल हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के सूकुन भरे रोमांटिक पलों को जीना चाहते हैं तो दक्षिण भारत की ये जगहें आपके लिए खास हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में...........
साउथ इंडिया का स्वर्ग कहा जाने वाला मुन्नार हरी-भरी चाय के बागान, ठंडी हवाएं और सुंदर झरने से इसे अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. यह जगह कपल्स के लिए एकदम रोमांटिक और परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
कर्नाटक का कुर्ग हर नेचर लवर्स के दिल में बसता है. यह जगह घने पहाड़ों और धुंध से घिरी हुई है. अगर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यह डेस्टिनेशन एकदम परफेक्ट है. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है.
ऊटी साउथ इंडिया के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है. यहां के फूलों की घटियां, झीलें और ऊंचे पहाड़ आपको सूकुन का एहसास कराते हैं. कपल्स यहां अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
पुडुचेरी अपनी फ्रांसीसी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां के समुद्री तट काफी फेमस हैं. साथ ही, यहां के रंगीन कैफे, फ्रेंच वास्तुकला और शांत समंदर कपल्स के लिए परफेक्ट है. आप यहां रॉक बीच पर सनसेट एंज्वाए कर सकते हैं.
कर्नाटक का गोकर्ण अपने खूबसूरत बीच और सुकून भरे वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां आप पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं. ओम बीच और हाफ बीच पर टाइम स्पेंड करना आपके लिए यादगार रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़