Virat Kohli Wimbledon 2025: टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन में सोमवार (7 जुलाई) को दिग्गजों का जमावड़ा लगा. सेंटर कोर्ट पर सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के मैच को देखने के लिए दुनिया एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी पहुंचे. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और बल्लेबाज जो रूट प्रमुख रहे. इस मैच में नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली अपनी फैमिली के साथ इन दिनों लंदन में ही हैं. वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ वह जोकोविच के मैच को देखने पहुंचीं. कोहली का टेनिस से प्यार किसी से छिपा नहीं है. वह 2015 में भी विंबलडन देखने पहुंचे थे.
सबसे ज्यादा आठ बार विंबलडन जीतने वाले दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी इस मैच का आनंद उठाया. वह अपनी वाइफ मिर्का फेडरर के साथ सेंटर कोर्ट पहुंचे. जोकोविच के खिलाफ एक से बढ़कर एक मैच खेलने वाले फेडरर अब संन्यास के बाद अपने विपक्षी के मैच का आनंद लेते हुए दिखते हैं.
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच समय निकालकर टेनिस देखने का फैसला किया. वह वाइफ कैरी कॉटरेल के साथ स्टैंड में नजर आए. दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे. रूट अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में दिखेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्विंग के उस्ताद जेम्स एंडरसन ने भी टेनिस का लुत्फ उठाया. वह अक्सर टेनिस मैच देखने पहुंच जाते हैं. इस बार उन्होंने जो रूट और कैरी कॉटरेल का साथ दिया. जेम्स एंडरसन ने रूट और कॉटरेल की तस्वीर भी खींची.
विंबलडन 2025 में छठी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने 11वीं वरीय एलेक्स डी मिनौर को एक रोमांचक मैच में हरा दिया. पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने जोरदार वापसी की और अगले तीनों सेट जीत लिए. इस तरह उन्होंने मुकाबले को अपने नाम किया. जोकोविच ने यह मैच 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़