Advertisement
trendingPhotos2838600
photoDetails1hindi

दुनिया की सबसे कमजोर सेनाएं, एक देश की रक्षा करती है हिंदुस्तान की फौज

Weakest army in the worlds: ग्लोबल फायरपावर की मिलिट्री पावर रैंकिंग लिस्ट आए काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन वर्ल्ड ऑर्डर पर इतना समय बीतने का जरा भी असर नहीं पड़ा, क्योंकि मामला सबसे मजबूत सेना (Worlds strongest militaries) का नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कमजोर सेनाओं (weakest militaries in the world) का था.

क्या आप जानते हैं?

1/11
क्या आप जानते हैं?

दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं के बारे में सभी जानते होंगे. लेकिन दुनिया की सबसे कमजोर सेनाएं कौन सी हैं, इसके बारे में कम लोगों को ही सही जानकारी होगी.

सेना को सलाम

2/11
सेना को सलाम

हर देश अपनी सेना पर गर्व करता है. आइए अब आपको दुनिया की सबसे कमजोर सेनाओं के बारे में बताते हैं.

मानो या ना मानो

3/11
मानो या ना मानो

ग्लोबल फायरपावर की 2024 की सैन्य शक्ति रैंकिंग के अनुसार, जिसमें 145 देशों का मूल्यांकन किया गया है. उसे ध्यान में रखें या न रखें दुनिया जानती है कि सुपरपावर अमेरिका की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है.

सबसे कमजोर

4/11
सबसे कमजोर

ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक भूटान की सेना दुनिया में सबसे कमज़ोर है.

तीन सबसे कमजोर देश - टॉप 3 वीकेस्ट आर्मी

5/11
तीन सबसे कमजोर देश - टॉप 3 वीकेस्ट आर्मी

भूटान के बाद कमजोर सेनाओं वाले देशों की सूची में अगला नाम मोल्दोवा और तीसरा सूरीनाम का है. 

बाकी 7 देशों का नाम भी जानिए

6/11
बाकी 7 देशों का नाम भी जानिए

इस सूची के मुताबिक अन्य सबसे कमजोर सेनाओं में सोमालिया, बेनिन, लाइबेरिया, बेलीज़, सिएरा लियोन, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और आइसलैंड की गिनती दुनिया की सबसे कमज़ोर सेनाओं वाले दस देशों में होती है.

समय-समय पर अपडेट होती है लिस्ट

7/11
समय-समय पर अपडेट होती है लिस्ट

इस लिस्ट में देशों के रक्षा बजट के अलावा उनके सैनिकों की संख्या, उनके पास मौजूद टैंक, फाइटर जेट और वारशिप के अलावा सबमरीन की संख्या से भी तोला जाता है. 

145 देशों की पड़ताल

8/11
145 देशों की पड़ताल

145 देशों की पड़ताल में दिग्गज यानी सबसे मजबूत सेनाओं वाले देश अपने टॉप 5 चार्ट में यथास्थान बने हुए हैं.

उत्तर कोरिया की हालत खराब

9/11
उत्तर कोरिया की हालत खराब

इस सूची में तानाशाह देशों का भी उनकी ताकत के हिसाब से जिक्र है.

gentle army

10/11
gentle army

आपको जानकर गर्व होगा कि भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. 

टॉप 3 सबसे मजबूत सेना

11/11
टॉप 3 सबसे मजबूत सेना

लिस्ट में अमेरिका का दबदबा बरकरार है. इसके बाद रूस और चीन दूसरे और तीसरे नंबर पर है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रैंकिंग में फायर पावर के साथ भारत चौथे स्थान पर है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;