Advertisement
trendingPhotos2868843
photoDetails1hindi

ये हैं दुनिया की 5 सबसे आलीशान जेल, कैदियों को मिलती है फाइव स्टार होटल वाली फैसिलिटी

Most Luxurious Prisons: जेल का नाम सुनते ही बड़े से बड़े अपराधी कांपने लगते हैं क्योंकि जेल की छवि को नरक जैसा माना जाता है. लेकिन आज हम आपको जिन जेलों के बारे में बता रहे हैं वो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं.

जेल

1/6
जेल

किसी भी अपराधी को सजा देने के लिए जेल में रखा जाता है. ज्यादातर जेलें आपने खराब खाने, क्रूरता, अंधेरा और खराब व्यवस्था के लिए जानी जाती हैं और इसलिए हर व्यक्ति जेल जाने के ​नाम से डरता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसी भी जेल हैं, जहां कैदियों को रहने के लिए फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. चलिए जानते हैं.

 

एचएमपी एडिवेल, स्कॉटलैंड

2/6
एचएमपी एडिवेल, स्कॉटलैंड

इस जेल को सीखने के तौर पर डिजाइन किया गया है इसलिए इसे लर्निंग प्रिजन भी बोला जाता है. यहां कैदियों को प्रोडक्टिव स्किल सिखाई जाती हैं, ताकि बंदी जेल से बाहर आकर अच्छा जीवन यापन कर सकें. इस जेल में 700 से ज्यादा कैदियों को ट्रेनिंग दी जाती है और ये ​जेल दुनिया की सबसे अच्छी जेलों में गिनी जाती है.

बस्टॉय जेल, नॉर्वे

3/6
बस्टॉय जेल, नॉर्वे

ये जेल नॉर्वे के ऑस्लोफजॉर्ड में बस्टॉय द्वीप पर स्थित है इस जेल का मकसद सिर्फ सजा देना नहीं है बल्कि सुधारना है. यहां कैदियों के लिए मनोरंजन के साधन भी मौजूद हैं और ये अपने आरामदायक माहौल के लिए फेमस है. यहां बंदियों के लिए कई सुविधाएं मौजूद हैं जैसे घुड़सवारी, मछली पकड़ना और इसके अलावा यहां कैदियों के लिए सनबाथ की भी सुविधा है. यहां बंदी समुद्र किनारे लहरों को आनंद लेते हुए आराम से धूप सेंक सकते हैं. यहां लगभग 100 कैदी मौजूद हैं.

 

जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया

4/6
जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया

ये जेल अपनी फाइव स्टार सुविधाओं के साथ साथ अपने मानवीय व्यवहार के​ लिए भी जानी जाती है. यहां हर कैदी को अपना पर्सनल रूम मिलता है. इतना ही नहीं रूम के साथ प्राइवेट बाथरूम और किचन भी मिलता है. यहां कैदी बोर ना हों इसलिए रूम में टीवी की भी सुविधा है. 

 

अरनज्वेज जेल

5/6
अरनज्वेज जेल

अरनजुएज या अरनज्वेज जेल स्पेन में स्थित एक अनोखी जेल है. यह जेल कैदी को अपनी फैमिली के साथ रहने की भी सुविधा देती है. जी हां, अगर किसी बच्चे के माता पिता या कोई एक जेल में है तो वो बच्चा भी उनके साथ रह सकता है. यहां बच्चों की पढ़ाई के लिए भी सभी संसाधन मौजूद हैं. यहां सेल के अंदर छोटे बच्चों के लिए दीवारों पर कार्टून बनाए गए हैं. इसके अलावा बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल और खेलने के लिए प्लेग्राउंड भी मौजूद है. यहां लगभग 32 सेलों में कैदी आपनी फैमिली के ​साथ रह रहे हैं.

 

 

जेवीए फुइसबटेल जेल, जर्मनी

6/6
जेवीए फुइसबटेल जेल, जर्मनी

ये जेल जर्मनी के हैम्बर्ग में मौजूद है जो कैदियों को आलीशान सुविधाएं देने के लिए प्रसिद्ध है. मिली जानकारी के अनुसार ये जेल अपने कैदियों को हर वो आरामदायक सुविधा देती है जो एक फाइव स्टार होटल ​में मिलती है. जी हां, इस जेल में बंदियों को बिस्तर, सोफा, शौचालय, प्राइवेट वॉशरूम और लॉन्ड्री मशीन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;