Kitchen Vastu: किचन का वास्तु सही हो तो घर धन-धान्य से भरा रहता है. मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा की कृपा होती है. घर में बरकत रहती है. जानिए इसके लिए कौन से उपाय करना बहुत लाभ दे सकता है.
Trending Photos
Vastu Shastra for Kitchen: वास्तु शास्त्र में किचन या रसोई घर को बेहद अहमियत दी गई है. किचन में बने भोजन की ऊर्जा से ही घर के लोगों का जीवन चलता है. यदि किचन का वास्तु सही हो तो लोगों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, वरना नकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इसलिए जरूरी है कि घर का वास्तु सही हो. इससे घर के लोग निरोगी रहते हैं, उन्हें तरक्की और पैसा मिलता है. रसोई घर के वास्तु को सही रखने के लिए बेहद आसान उपाय बताए गए हैं. इसके तहत रसोईघर में कुछ खास चीजें रखनी होती हैं, जो सौभाग्य और सकारात्मकता को आकर्षित करती हैं. लिहाजा किचन में ये चीजें जरूर रखें. ये घर में बरकत लाती हैं.
यह भी पढ़ें: अगस्त से स्वर्ग सा सुख पाएंगे 3 राशि वाले लोग, सूर्य और केतु मिलकर देंगे अथाह धन, आसमान छुएगी प्रसिद्धि
बरकत के लिए किचन में रखें ये चीजें
जल से भरा कलश - हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में जल से भरे कलश को बेहद शुभ माना गया है. पूजा-पाठ के अलावा, शादी, गृहप्रवेश जैसे खास मौकों पर कलश जरूर रखा जाता है. किचन में भी यदि आप जल से भरा कलश रखें तो यह मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दिलाएगा. ऐसा घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है. इसके लिए चांदी या मिट्टी का कलश जल से भरकर रखें.
हल्दी - घर में सुख समृद्धि पाने के लिए, गुरु को मजबूत करने के लिए एक कटोरी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी रखें.
गुड़ और धनिया - किचन में गुड़ और धनिया एकसाथ रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. यहां तक कि मां लक्ष्मी की पूजा में भी साबुत धनिया अर्पित किया जाता है.
यह भी पढ़ें: पूजाघर में रखीं ये चीजें रोज करती हैं बड़ा नुकसान, नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है घर, प्रेमानंद महाराज जी ने बताई वजह
लाल बल्ब - किचन में दक्षिण दिशा में लाल बल्ब जलाएं. इससे कई वास्तु दोष दूर होते हैं.
लौंग - लाल कपड़े में कपूर और लौंग बांधकर किचन में रखना भी आर्थिक उन्नति देता है. साथ ही नकारात्मकता दूर करता है.
यह भी ध्यान रखें...
सबसे जरूरी चीज है कि किचन को हमेशा साफ सुथरा रखें. मां लक्ष्मी वहीं वास करती हैं. साथ ही किचन में कभी भी आटा, चावल, तेल और नमक खत्म ना होने दें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)