Kharab Ketu: क्रूर और मायावी ग्रह केतु की अशुभ स्थिति जिंदगी में मुसीबतों के ढेर लगा देती है. खराब राहु व्यक्ति को सड़क पर ला देता है.
Trending Photos
Ketu Grah: ज्योतिष शास्त्र में केतु को क्रूर ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. कुंडली में यदि केतु अशुभ स्थिति में हो तो जातक गरीबी, दुख, बदहाली झेलता है. बुरी आदतें उसे घेर लेती हैं. वह नास्तिक हो जाता है. केतु की महादशा में तो ऐसे जातकों की हालत और भी खराब हो जाती है. हालांकि केतु शुभ हो तो वह जातक को अपार सफलता, शोहरत देता है. उसे आध्यात्मिक गुरु बना देता है. केतु की महादशा 7 साल की होती है. वहीं अंतरदशा 11 महीने से सवा साल तक की होती है. केतु की महादशा बुध और शुक्र के बीच आती है.
यह भी पढ़ें: पूजाघर में रखीं ये चीजें रोज करती हैं बड़ा नुकसान, नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है घर, प्रेमानंद महाराज जी ने बताई वजह
खराब केतु के लक्षण
केतु खराब हो तो जातक को इसके संकेत कई रूपों में मिलते हैं. यदि इन संकेतों को समय पर पहचान कर उपाय कर लें, तो केतु के दुष्प्रभावों से काफी हद तक बचा जा सकता है. जानिए खराब के तु के क्या लक्षण हैं.
- केतु खराब हो तो जातक कई तरह की स्किन प्राब्लम झेलता है. उसे बार-बार स्किन संबंधी समस्याएं होती हैं.
- खराब केतु जोड़ों में दर्द का कारण भी बनता है.
- सुनने की क्षमता पर भी बुरा असर डालता है.
- केतु अशुभ हो तो जातक को संतान प्राप्ति में बाधाएं आती हैं. या फिर संतान को कोई ना कोई समस्या बनी रहती है.
- बाल बहुत झड़ते हैं, गंजापन आ जाता है.
- शरीर की नसों में कमजोरी आ जाती है
यह भी पढ़ें: अगस्त से स्वर्ग सा सुख पाएंगे 3 राशि वाले लोग, सूर्य और केतु मिलकर देंगे अथाह धन, आसमान छुएगी प्रसिद्धि
केतु के दुष्प्रभावों से बचाव के उपाय
- केतु अशुभ असर डाल रहा हो तो रोजाना केतु के मंत्र 'ऊँ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम:' का कम से कम 108 बार जाप करें.
- हर शनिवार को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना भी केतु ग्रह के दुष्प्रभावों से राहत पाने का अचूक उपाय है. साथ ही शाम को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं.
- रत्न शास्त्र में केतु को मजबूत करने के लिए लहसुनिया रत्न पहन सकते हैं. हालांकि रत्न पहनने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
- केतु ग्रह के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए पके हुए चावल में दही, काले तिल मिलाकर दोने में पीपल के पेड़ के नीचे रख दें और मुसीबतों से बचाने की प्रार्थना करें.
- कुत्ते को तेल लगाकर रोटी खिलाने से राहु-केतु दोष दूर होते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)