कब खत्‍म होंगे कुंभ राशि वालों के बुरे दिन? मिलेगी शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति, जीवन में होंगी सिर्फ खुशियां
Advertisement
trendingNow12844490

कब खत्‍म होंगे कुंभ राशि वालों के बुरे दिन? मिलेगी शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति, जीवन में होंगी सिर्फ खुशियां

Kumbh Rashi Sade Sati: शनि गोचर के साथ ही 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाता है. इस समय मेष, मीन और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. जानिए कुंभ राशि की साढ़ेसाती कब खत्‍म होगी. 

कब खत्‍म होंगे कुंभ राशि वालों के बुरे दिन? मिलेगी शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति, जीवन में होंगी सिर्फ खुशियां

Shani Sade Sati: शनि देव ढाई साल में राशि बदलते हैं. इस साल मार्च में शनि ने गोचर करके मीन राशि में प्रवेश किया था और जून 2027 तक शनि मीन राशि में रहेंगे. इससे मेष, मीन और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. वहीं सिंह और धनु राशि पर ढैय्या का प्रभाव है. शनि की साढ़ेसाती साढ़े 7 साल तक चलती है और इसके 3 चरण होते हैं. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है. 

कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण 

कुंभ राशि पर मार्च 2025 से शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू हो गया और 2029 में शनि के मेष राशि में प्रवेश करते ही कुंभ राशि पर से साढ़ेसाती का प्रभाव खत्‍म हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: अगस्‍त के महागोचर खोलेंगे खजाना, धन-दौलत से सराबोर होंगे 5 राशि वाले, बदल जाएगी तकदीर

कुंभ पर साढ़ेसाती का प्रभाव 

कुंभ राशि के स्‍वामी शनि देव ही हैं और यह उनकी मूल त्रिकोण राशि है. इसलिए शनि कुंभ राशि वालों पर मेहरबान रहते हैं. जहां तक बात कुंभ राशि पर साढ़ेसाती के प्रभाव की है तो खत्‍म होती साढ़ेसाती कई बार इन जातकों को बड़ा लाभ भी दे जाती है. हालांकि साल 2029 तक इन लोगों को अपने कर्मों को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए. क्‍योंकि शनि साढ़ेसाती के दौरान कर्मों पर कड़ी नजर रखते हैं और उसके मुताबिक फल देते हैं. ऐसे में इस दौरान किसी असहाय, अबला को सताना या उनका अपमान करना, धोखे से किसी का धन हड़पना या किसी तरह की चीटिंग करना, नियम तोड़ना बहुत भारी पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: विध्‍वंस मचाएगा साल 2026, जगह-जगह गिरेंगी लाशें, खत्‍म हो जाएंगे इनकम के सोर्स!

शनि देव को करें प्रसन्न 

साढ़ेसाती यदि कष्‍ट दे रही हो तो शनि को प्रसन्‍न करने के लिए अच्‍छे कर्म करें. ताकि शनि की साढ़ेसाती का दुष्‍प्रभाव ना झेलना पड़े. साथ ही किसी असहाय, बुजुर्ग, अबला महिला, गरीब का दिल ना दुखाएं. मजदूरी करने वाले, सफाईकर्मी का अपमान या शोषण ना करें. शराब और मांस का सेवन ना करें. शनिवार की शाम को शनि देव को तेल अर्पित करें और पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं. जितना हो सके गरीब, जरूरतमंदों की मदद करें. 

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में जिंदगी तहस-नहस कर देगा 'विष योग', शनि-चंद्र की मार कराएगी भारी नुकसान!

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news

;