बेस्‍ट लाइफ पार्टनर बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, जीवनसाथी के लिए धरती पर ही बसा देते हैं स्‍वर्ग
Advertisement
trendingNow12677119

बेस्‍ट लाइफ पार्टनर बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, जीवनसाथी के लिए धरती पर ही बसा देते हैं स्‍वर्ग

Best Life Partner Mulank : अंक ज्‍योतिष में मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के सभी जातकों की पर्सनालिटी की खासियतें बताई हैं. इसके अनुसार 3 मूलांक ऐसे हैं, जिनके जातक बेस्‍ट लाइफ पार्टनर साबित होते हैं.

 

बेस्‍ट लाइफ पार्टनर बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, जीवनसाथी के लिए धरती पर ही बसा देते हैं स्‍वर्ग

Numerology Marriage Prediction: अंक ज्‍योतिष में जन्‍मतारीख के जोड़ से मूलांक निकालते हैं. जैसे 2, 11, 20 और 29 को जन्‍मे लोगों को मूलांक 2 होगा. आज हम उन लोगों के मूलांक जानते हैं जो बेस्‍ट लाइफ पार्टनर साबित होते हैं. ये लोग अपने पार्टनर को ना केवल हर खुशी देते हैं, बल्कि उसके इमोशंस का ध्‍यान रखते हैं. इन मूलांक के लड़के हों या लड़कियां बहुत अच्‍छे लाइफ पार्टनर बनते हैं. जानिए ये मूलांक कौन-कौन से हैं.

यह भी पढ़ें: आसमान में मचेगी ग्रहों की भगदड़, धरती पर तड़पेंगे 5 राशि वाले लोग, होली से पहले ही संभल जाएं

मूलांक 2

2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्‍मे जातक यानी कि मूलांक 2 के लोग बहुत अच्‍छे जीवनसाथी बनते हैं. मूलांक 2 के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं. चंद्रमा के प्रभाव के कारण ये जातक शांत स्‍वभाव के होते हैं. वे मुश्किल वक्‍त में भी संतुलित रहते हैं. साथ ही मूलांक 2 के लड़‍के-लड़कियां यदि किसी से प्‍यार कर लें तो उसका साथ पूरी जिंदगी निभाते हैं. वे अपने जीवनसाथी का हर कदम पर साथ देते हैं और इसके चक्‍कर में हर हद पार कर देते हैं. इस मूलांक के जातकों के लिए 1, 3, 4 और 6 मूलांक के लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं.

यह भी पढ़ें: खराब राहु से पीछा छुड़ाने का सुनहरा मौका, ये काम करते ही सारी रुकावटें होंगी दूर, नौकरी-व्‍यापार में धड़ाधड़ होगी तरक्‍की

मूलांक 4

किसी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 के स्‍वामी ग्रह राहु होते हैं. राहु जातक को जुनूनी बनाते हैं. मूलांक 4 के जातक यदि किसी को दिल दे बैठें तो उसे पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. प्‍यार निभाने के लिए वे अपने परिवारजनों तक को छोड़ देते हैं. वे अपने जीवनसाथी का खूब ध्‍यान रखते हैं. उसे किसी चीज की कमी नहीं होने देते हैं. अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 4 के जातकों की मूलांक 1, 2, 7 और 9 मूलांक वालों से अच्‍छी बनती है.

यह भी पढ़ें: इस एक शहर में ढाई लाख से ज्‍यादा होटल रूम लेकिन नहीं ठहर सकता एक भी टूरिस्‍ट, फिर किस काम आते हैं ये कमरे?

मूलांक 6

किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं जो प्रेम, रोमांस, खूबसूरती, धन-वैभव के कारक हैं. शुक्र के प्रभाव के कारण इस मूलांक के पास सुख-सुविधा और भौतिक चीजें की कोई कमी नहीं होती. साथ ही इप मूलांक के जातक बेहद रोमांटिक भी होते हैं और अपने पार्टनर को खूब प्‍यार करते हैं. उसे हमेशा खुश रखते हैं. मूलांक 6 के जातकों की मूलांक 3, 2, 4, 5 और 6 मूलांक वाले लोगों के साथ अच्‍छी लव लाइफ गुजरती है.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में बुध उदय डबल कर देगा इनकम, वृष समेत 3 राशि वालों को मिलेगा पैसा ही पैसा

यह भी पढ़ें: रात को चुपके से कर लें कपूर के ये टोटके, देखते ही देखते हो जाएंगे मालामाल, बदल जाएगी जिंदगी

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news

;