जमींदारों जैसी ऐश की जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, कई शहरों में होती है जमीन-जायदाद
Advertisement
trendingNow12772757

जमींदारों जैसी ऐश की जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, कई शहरों में होती है जमीन-जायदाद

Numerology: अंक शास्‍त्र की मदद से हर मूलांक के जातकों की पर्सनालिटी, व्‍यवहार और भविष्‍य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार कुछ खास तारीखों में जन्‍मे लोग बेशुमार जमीन-जायदाद के मालिक बनते हैं.

जमींदारों जैसी ऐश की जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, कई शहरों में होती है जमीन-जायदाद

Mulank 9 wale log: हर मूलांक का एक ग्रह स्‍वामी होता है और उस मूलांक के जातकों पर उस ग्रह का प्रभाव साफतौर पर देखने को मिलता है. इसके चलते एक ही मूलांक के जातकों की पर्सनालिटी, करियर, व्‍यवहार में कुछ समानता भी देखने को मिलती है. आज हम ऐसे मूलांक के जातकों की बात करते हैं जो खासी जमीन-जायदाद के मालिक बनते हैं. ये जमीन-जायदाद उन्‍हें विरासत में भी मिल सकती है और वे खुद भी कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आंधी-बारिश के बीच नौतपा की शुरुआत ढाएगी कहर, 3 राशि वालों के जीवन में भूचाल लाएंगे 'सूर्य', रो-रोकर कटेंगे अगले 15 दिन

मूलांक 9

ये जातक हैं मूलांक 9 के जातक. जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं. जिसके कारण इन लोगों पर मंगल का प्रभाव भी होता है.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट नौकरी में करोड़ों का पैकेज पाने का सपना होगा पूरा, इस विधि से कर लें 'सूर्य' को अभिमंत्रित

मंगल का प्रभाव

मंगल ग्रह के प्रभाव से मूलांक 9 के जातक बेहद साहसी, पराक्रमी और निडर होते हैं. साथ ही ये शरीर से बलिष्‍ठ होते हैं. साथ ही ये गुस्‍से के बहुत तेज होते हैं. जिस कारण ये लोग कई बार बेवजह परेशानी में पड़ जाते हैं. साथ ही गुस्‍से में कड़वी बातें बोलकर लोगों का दिल दुखा देते हैं.

ये लोग बेहद अनुशासनप्रिय होते हैं और ना तो खुद काम में लापरवाही करते और ना दूसरों की लापरवाही बर्दाश्‍त करते हैं. ये लोग यदि नौकरी करें तो आमतौर पर सेना या पुलिस में अच्‍छा करियर बनाते हैं. इसके अलावा मंगल ग्रह के प्रभाव से वे बढि़या खिलाड़ी भी बनते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह उठते ही बिना नहाए कर लें ये एक काम, घर में धन-दौलत का लगेगा ढेर, सेहत भी होगी बेहतर

जमींदार

मंगल ग्रह साहस, शौर्य, पराक्रम, विवाह और भूमि के कारक ग्रह हैं. लिहाजा मंगल ग्रह की शुभता जातक को अपार जमीन-जायदाद का मालिक भी बनाती है. ऐसे जातक के पास खूब धन-संपत्ति, खेत, फॉर्महाउस आदि होते हैं और वे जमींदारों जैसी ऐश की जिंदगी जीते हैं. ये लोग खर्च भी बहुत करते हैं. लेकिन इनके पास धन-संपत्ति भी बहुत होती है लिहाजा इन्‍हें फर्क नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें: ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या पर राशि अनुसार दान खोलेगा किस्‍मत के बंद दरवाजे, पितर भी देंगे खुलकर आशीर्वाद

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;