Ank Shastra: दूसरों पर जल्दी भरोसा कर रिश्तों में धोखा खाते हैं इस मूलांक वाले लोग, प्यार में होते हैं बहुत रोमांटिक
Advertisement
trendingNow12683088

Ank Shastra: दूसरों पर जल्दी भरोसा कर रिश्तों में धोखा खाते हैं इस मूलांक वाले लोग, प्यार में होते हैं बहुत रोमांटिक

Numerology in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक मूलांक ऐसा है, जो स्वभाव से साफ दिल, रोमांटिक और खूबसूरत होते हैं. लेकिन दूसरों पर जल्दी भरोसे की वजह से उन्हें रिश्तों में अक्सर धोखा खाना पड़ जाता है. आइए जानते हैं कि वह मूलांक कौन सा है. 

Ank Shastra: दूसरों पर जल्दी भरोसा कर रिश्तों में धोखा खाते हैं इस मूलांक वाले लोग, प्यार में होते हैं बहुत रोमांटिक

Mulank 2 Personality in Hindi: अंक शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है. इसमें व्यक्ति के मूलांक के आधार पर किसी का भी भविष्य जाना जा सकता है. यह मूलांक उसकी जन्मतिथि के आधार पर निकाला जाता है. मसलन किसी का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ तो उसका मूलांक 3 माना जाएगा. इसी प्रकार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11 या 20 को हुआ तो उसका मूलांक 2 होगा. आज हम मूलांक 2 वाले लोगों के भविष्य के बारे में ही आपको विस्तार से बताएंगे. 

चंद्रमा का विशेष प्रभाव

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, मूलांक 2 पर आजीवन चंद्रमा का विशेष प्रभाव रहता है. जिस प्रकार चंद्रमा महीने में लगातार घटती-बढ़ती रहती है. उसी प्रकार इस मूलांक के लोगों के मनोभाव भी स्थिर नहीं रहते हैं. वे कभी उदास होते हैं, तो कभी अपने में मस्त रहते हैं. इस मूलांक वाले लोग स्वभाव से ईमानदार, दूसरों के जज्बातों की कद्र करने वाले और संवेदनशील प्रकृति के होते हैं. अपने इसी स्वभाव की वजह से ये कई बार धोखे के शिकार भी बन जाते हैं. 

मूलांक 2 वाली महिलाओं की बात करें तो वे मासूम, सहज जीवन जीने वाली और सरल स्वभाव की होती हैं. वे बहुत सुंदर और भावुक प्रवृति की होती हैं. वे अक्सर दूसरों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेती हैं. इस वजह से उन्हें रिश्तों में कई बार धोखा भी खाना पड़ जाता है. रिलेशनशिप टूटने पर ऐसी महिलाएं गहरे अवसाद में चली जाती हैं, जिससे उबर पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है. 

इस आयु में हो जाती है शादी

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, मूलांक 2 वाली महिलाओं की शादी अमूमन 20 से 29 साल की आयु में हो जाती है. वे अपने पति से टूटकर प्रेम करती हैं और आजीवन उसके लिए वफादार रहती हैं. उनकी मूलांक 1, 5 और 7 वालों से अच्छी खासी पटती है. जबकि मूलांक 4 और 8 वालों से खटपट रहती है. इस मूलांक वाली लड़कियों को सफेद, सिल्वर और हल्का हरा रंग बहुत प्रिय होता है.

कुंडली में चंद्रमा मजबूत करने के उपाय

ऐसी लड़कियों को कला और पानी से जुड़े कामों में सफलता मिलती है. हालांकि इस मूलांक वाली लड़कियों में धैर्य की कमी देखी जाती है. किसी भी काम में नुकसान होने पर वे तुरंत दूसरा काम शुरू करने लग जाती हैं. जिससे उनका अधीरता साफ झलकती है. ऐसी महिलाओं को अपनी कुंडली में चंद्र को मजबूत करने के लिए सोमवार का व्रत और चंद्र मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही सफेद वस्त्र और चांदी की अंगूठी धारण करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;