वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, तर्क, गणित, व्यापार और संचार का कारक है. शास्त्रों में बुध को ग्रहों में राजकुमार की उपाधि दी गई है और यह अत्यंत चंचल स्वभाव का होता है. कुंडली में बुध मजबूत होने पर व्यक्ति तीव्र बुद्धि वाला और समझदार होता है, जबकि कमजोर होने पर भ्रम, हिचक और वाणी दोष उत्पन्न होते हैं.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. ये सोमवार, 7 जुलाई को सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर अश्लेशा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन 5 राशि वालों के लिए वरदान के समान साबित होगा.
बुध आपकी ही राशि का स्वामी है, इसलिए यह गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ है. व्यापार, लेखन, संचार और नेटवर्किंग में जबरदस्त सफलता मिलेगी. पुराने रुके काम पूरे हो सकते हैं और नया काम शुरू करने के लिए समय उत्तम है.
बुध का यह गोचर नौकरी और स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देगा. नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, प्रमोशन या ट्रांसफर के योग बनेंगे. मानसिक एकाग्रता बढ़ेगी और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा.
आश्लेषा नक्षत्र स्वयं आपकी राशि से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह गोचर आपके लिए अत्यंत फलदायक रहेगा. धन लाभ, पैतृक संपत्ति या घर से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक मामलों में सकारात्मक संवाद और समाधान के योग बनेंगे.
बुध का यह नक्षत्र गोचर आर्थिक मामलों में संतुलन लाएगा. इन्वेस्टमेंट, शेयर बाजार या बिज़नेस पार्टनरशिप से लाभ मिलेगा. किसी बुद्धिमान व्यक्ति से सलाह या मार्गदर्शन आपको नई दिशा दे सकता है.
आश्लेषा नक्षत्र में बुध का प्रवेश आपके लिए आध्यात्मिक और रचनात्मक ऊर्जा बढ़ाएगा. आप अपनी अंतर्ज्ञान शक्ति से सही निर्णय ले पाएंगे. अध्ययन, शोध, लेखन और क्रिएटिव कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़