June 2025 Rashifal: सूर्य-बुध-गुरु ने बनाया महाशुभ त्रिग्रही योग, जून में हर दिन चांदी काटेंगे ये लोग, नोटों से भर जाएगा घर!
Advertisement
trendingNow12779598

June 2025 Rashifal: सूर्य-बुध-गुरु ने बनाया महाशुभ त्रिग्रही योग, जून में हर दिन चांदी काटेंगे ये लोग, नोटों से भर जाएगा घर!

Lucky Zodiac Signs: जून महीने में एक ऐसा ताकतवर योग बनने जा रहा है, जो 3 राशि वालों को बहुत लाभ देगा. यह योग है सूर्य, बुध और गुरु के मिलन से बन रहा त्रिग्रही योग. 

June 2025 Rashifal: सूर्य-बुध-गुरु ने बनाया महाशुभ त्रिग्रही योग, जून में हर दिन चांदी काटेंगे ये लोग, नोटों से भर जाएगा घर!

Trigrahi Yog in Mithun Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून का महीना ग्रह-नक्षत्र की नजर से बहुत खास रहने वाला है. इस महीने में होने वाले ग्रह-गोचर और ग्रहों की स्थिति विशेष योग बना रहे हैं. ये योग शुभ भी हैं और अशुभ भी. इन शुभ-अशुभ योगों का सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 8 जून तक इंतजार फिर मौजा ही मौजा, 'सूर्य' देंगे बेशुमार दौलत-शौहरत, 3 राशियों की बदलेगी तकदीर

जून महीने के शुभ योग

जून महीने में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग रहेगा. साथ ही गुरु योग भी बनने जा रहा है. इसके अलावा मिथुन राशि में गुरु सूर्य और बुध की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. इन शुभ योगों के प्रभाव से 3 राशि वालों को बहुत लाभ होगा.

मिथुन राशि - मिथुन राशि के जातकों के लिए जून के ये शुभ योग बहुत लाभ देंगे. आपको किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. आपकी समस्‍याएं कम होंगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. कारोबारियों को लाभ होगा. घर में कोई शुभ-मांगलिक आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: शुक्र की महादशा इन लोगों को देती है आलीशान जिंदगी, रातों-रात बन जाते हैं सेलिब्रिटी, 20 साल धन में लगाते हैं गोते

कर्क राशि - कर्क राशि के जातकों के बिगड़े हुए काम भी जून में बन सकते हैं. आपका घर-प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. करियर में तरक्‍की मिल सकती है. बीमार लोगों की सेहत बेहतर होगी.

कन्या राशि - कन्‍या राशि के जातकों को जून नौकरी और व्यापार में उन्‍नति मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. जो लोग मनचाही जगह पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, उनकी इच्‍छा पूरी होगी. इनकम बढ़ सकती है. निजी जीवन में कोई खुशखबरी आ सकती है.

यह भी पढ़ें: शुक्र की महादशा इन लोगों को देती है आलीशान जिंदगी, रातों-रात बन जाते हैं सेलिब्रिटी, 20 साल धन में लगाते हैं गोते

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;