Vastu Dosh: किस्‍मत के दरवाजे बंद कर देता है घर की इस दिशा में रखा भारी सामान और कबाड़, कर्ज में डूब जाता है परिवार
Advertisement
trendingNow12850356

Vastu Dosh: किस्‍मत के दरवाजे बंद कर देता है घर की इस दिशा में रखा भारी सामान और कबाड़, कर्ज में डूब जाता है परिवार

North East Direction as per Vastu: वास्‍तु शास्‍त्र में हर दिशा की महत्‍ता और ऊर्जा के बारे में बताया गया है. यदि घर की एक खास दिशा में भारी फर्नीचर, कबाड़ या अशुद्ध चीजें रख दी जाएं तो किस्‍मत के दरवाजे बंद हो जाते हैं, गरीबी कभी खत्‍म नहीं होती है. 

Vastu Dosh: किस्‍मत के दरवाजे बंद कर देता है घर की इस दिशा में रखा भारी सामान और कबाड़, कर्ज में डूब जाता है परिवार

Ishan Kon Vastu: यदि वास्‍तु शास्‍त्र के नियमों का पालन ना किया जाए तो वास्‍तु दोष पैदा होता है. वास्‍तु दोष नकारात्‍मकता, गरीबी, बीमारी, मुसीबतें, संकट, तनाव, दुर्भाग्‍य लेकर आता है. घर में भी यदि चीजें वास्‍तु के नियमों के अनुसार ना रखी जाएं तो परिवार के लोगों पर बुरा असर डालती हैं. कई बार अनजाने में हम घर के कुछ खास कोनों में कबाड़ या भारी सामान रख देते हैं, जिससे भारी वास्तु दोष पैदा होता है. जानिए घर की किस दिशा में कबाड़ या भारी सामान रखना घातक वास्‍तु दोष पैदा करता है. 

 

यह भी पढ़ें: अगस्‍त से स्‍वर्ग सा सुख पाएंगे 3 राशि वाले लोग, सूर्य और केतु मिलकर देंगे अथाह धन, आसमान छुएगी प्रसिद्धि

घर की उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहते हैं और यह बहुत खास होता है. यह सबसे पवित्र और ऊर्जावान दिशा मानी जाती है. यह दिशा ज्ञान, शांति और समृद्धि का प्रतीक है. इसलिए घर में मंदिर या पूजा घर ईशान कोण में बनाया जाता है. गलती से भी उत्तर-पूर्व दिशा में कबाड़ या भारी सामान ना रखें. ना ही ईशान कोण को गंदा रखें.  

यह भी पढ़ें: बेहद खतरनाक है 28 जुलाई तक का समय! चरम स्थिति पर पहुंचे मंगल-केतु, इन लोगों की नौकरियों पर संकट, होंगी दुर्घटनाएं

रुक जाता है सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह 

उत्तर-पूर्व दिशा को गंदा रखने या यहां पर भारी सामान-कबाड़ रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है, जिससे वास्तु दोष बढ़ता है. इससे घर में तनाव बढ़ता है, काम में बाधाएं आती हैं, तरक्‍की रुक जाती है. घर में गरीबी बढ़ती है, बरकत खत्‍म हो जाती है. लिहाजा कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में कबाड़, पुराना टूटा-फूटा सामान, बेकार चीजें ना रखें. ना ही उत्तर-पूर्व दिशा में बॉथरूम-टॉयलेट बनवाएं, ऐसा करना अपने पैर पर कुल्‍हाड़ी मारने जैसा है. यह देवी-देवताओं को नाराज कर देता है. ऐसा परिवार कभी सुखी नहीं रहता है. ना ही यहां रसोई घर बनाएं. वरना घर के लोगों में तनाव और बीमारी बढ़ती हैं. 

साफ और हवादार हो ईशान कोण 

उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा साफ और खुला हवादार रखना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इस जगह पर खिड़की बनाएं. मंदिर बनाएं. इस कोने में सजावटी और हल्की वस्तुएं रख सकते हैं. फाउंटेन रख सकते हैं. उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण में जल से भरा कलश रखना अपार धन-समृद्धि दिलाता है. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news

;