CCTV at Home: वास्तु शास्त्र में घर की हर एक चीज के लिए सही दिशा और स्थिति बताई गई है. आजकल घरों-ऑफिस आदि हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे लगाते समय वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का ध्यान रखें.
Trending Photos
Vastu Tips for CCTV Camera: विज्ञान के इस युग में भी वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा विज्ञान जैसे प्राचीन शास्त्रों के सिद्धांतों में लोगों का विश्वास कम नहीं हुआ है. वास्तु शास्त्र जिसे शाब्दिक रूप से 'वास्तुकला का विज्ञान' कहते हैं, यह प्राचीन भारत से वास्तुकला और डिजाइन सिद्धांतों के बारे में व्यापक ज्ञान देता आया है. इसके सिद्धांतों का पालन लोग अपने सपनों का घर बनाते समय करते हैं. वास्तु शास्त्र में वास्तुकला की डिजाइन, लेआउट, माप, जमीन की तैयारी, स्थान व्यवस्था और स्थानिक ज्यामिति के सिद्धांतों का वर्णन है, जो एक पारंपरिक हिंदू प्रणाली के तहत है और प्राचीन ग्रंथों पर आधारित है.
सीसीटीवी कैमरे लगाना
ऐसे में आज के इस आधुनिक युग में जहां घरों में लोग अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं, उनमें से अधिकांश लोगों को यह नहीं पता होता है कि घर की गलत दिशा में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा उनकी बर्बादी का कारण बन सकता है. गलत जगह और दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से आपकी परेशानी में इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल खुश कर देगी बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी, 4 राशियों को बताया सबसे लकी, 6 महीने में बनेंगे करोड़पति!
इन दिशाओं में ना लगाएं सीसीटीवी
अधिकांश घरों में सीसीटीवी कैमरा ईस्ट, साउथ-ईस्ट, साउथ-साउथ वेस्ट और वेस्ट-नॉर्थ-वेस्ट में लगा दिया जाता है, जबकि यह घर के लोगों के लिए कई परेशानियों की वजह बनता है. ये लोग धन हानि समेत कई समस्याएं झेलते हैं. जबकि इन दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा ही नहीं बल्कि इन दिशाओं में अपने बच्चों की फोटो या घड़ी भी नहीं लगानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में भूख से दुबले हो जाते हैं भगवान कृष्ण, दिन में 10 बार लगता है भोग, प्लेट से गायब हो जाता है नैवेद्य!
घर का मुख्य द्वार
इसी तरह घर का मुख्य द्वार भी सही दिशा में नहीं बना हो तो भी घर पर मुसीबतों की बाढ़ आ जाती है. उत्तर-पूर्व दिशा में घर का मुख्य द्वार हो तो ऐसे घरों में हमेशा आग लगने का खतरा होता है. वहीं दक्षिण-पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार बना हो तो उस घर के बच्चे झूठ बोलना शुरू कर देते हैं, जो अभिभावकों के लिए बड़ी चिंता का कारण बनता है. यह संतान संबंधी दिक्कतों को बढ़ाता है.
कई बार तो ऐसे घरों में लोग संतानहीन रह जाते हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार हो तो ऐसे घर की महिलाएं बहुत जल्दी बाहरी लोगों के बहकावे में आ जाती हैं. ऐसे घरों में रहने वालों पर झूठे कोर्ट केस होने की संभावना अधिक होती है.
यह भी पढ़ें: कब से शुरू होगा सावन और कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत? जान लें तारीखें
घर का किचन
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किचन अगर सही दिशा में हो तो ऐसे किचन में पकाया भोजन ना केवल घर के सदस्यों को हमेशा निरोगी और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रखता है. बल्कि धन और समृद्धि का कारक भी होता है. लेकिन, अगर रसोईघर गलती से उत्तर-पूर्व अथवा पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में बन जाए तो ऐसे घरों में दरिद्रता के साथ-साथ वाद-विवाद और बीमारी लगी रहती है.
यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं बरस रही आसमान से आग, सच होने वाली है ये भविष्यवाणी? भस्म हो जाएगी धरती
गलत दिशा में घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार जाने-अनजाने में गलत दिशा में लगाई हुई घड़ी भी आपको परेशानी में डाल सकती है. यदि आपने दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में गोल आकार की घड़ी लगा दी, तो आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. क्योंकि वास्तु के मुताबिक इन दिशाओं में गोलाकार घड़ी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है, वहीं अगर गोल आकार की घड़ी उत्तर दिशा अथवा पश्चिम दिशा में लगा दी जाए, तो यह बेहद शुभ होता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)