Grah Gochar 2025: 500 वर्ष बाद बन रहा ग्रहों का 'महासंयोग', शनि होंगे वक्री तो गुरू का होगा उदय; इन राशियों पर होगी खुशियों की बरसात
Advertisement
trendingNow12776005

Grah Gochar 2025: 500 वर्ष बाद बन रहा ग्रहों का 'महासंयोग', शनि होंगे वक्री तो गुरू का होगा उदय; इन राशियों पर होगी खुशियों की बरसात

Which Zodiac Benefit from Saturn Jupiter Transit: 500 वर्ष बाद ग्रहों का 'महासंयोग' बनना जा रहा है. जुलाई में जहां शनि वक्री होंगे तो गुरू का उदय होगा. इस शुभ संयोग से कई राशियों के जीवन में बड़े स्तर पर सुखद बदलाव आने की उम्मीद है. 

Grah Gochar 2025: 500 वर्ष बाद बन रहा ग्रहों का 'महासंयोग', शनि होंगे वक्री तो गुरू का होगा उदय; इन राशियों पर होगी खुशियों की बरसात

Shani Dev Vakri In Meen And Jupiter Rise: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर होना एक नियमित प्रक्रिया है. ये ग्रह समय-समय पर मार्गी, वक्री और उदित-अस्त होते हैं. उनके इस गोचर का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. अब 500 वर्ष बाद एक ऐसा महासंयोग बनने जा रहा है, जो लोगों का भाग्य बदल देगा. जुलाई महीने में 14 मई 2025 गुरु का उदय होगा और शनि 13 जुलाई 2025 को मीन राशि में वक्री होंगे. इस गोचर की वजह से कई राशियों की किस्मत जबरदस्त तरीके से चमकने जा रही है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी होंगी. 

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

इस राशि के लोगों के लिए गुरु उदय और शनि का वक्री होना अनुकूल साबित होने जा रहा है. इस महासंयोग की वजह से रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद से जुड़े लोगों का कारोबार तेजी पकड़ेगा. उनके मुनाफों में तेजी से बढ़ोतरी होगी. आपको कई भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. कुंवारे लोगों को शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. आपको पुराने निवेश से बढ़िया रिटर्न मिलने के आसार हैं.

वृष राशि (Taurus Zodiac)

इस गोचर की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है. आप कई अहम प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर सकते हैं. निवेश के लिए बढ़िया समय रहेगा. आपका करियर ऊंचाई पर होगा. आपको बढ़िया इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है. आय के कई स्रोत बन सकते हैं, जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. अपने पार्टनर के साथ कहीं डेट पर जा सकते हैं. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

500 वर्ष बाद शनि और गुरू के महासंयोग से आपका आत्मविश्वास चरम पर दिखाई देगा. जॉब स्विच करने की सोच रहे जातकों की मुराद पूरी हो सकती है. उन्हें शानदार पैकेज के साथ जॉब ऑफर हो सकती है. बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है. नई परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए बढ़िया समय रहेगा. परिवार के साथ कहीं लंबी ट्रिप पर जा सकते हैं. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य संपन्न होने के आसार हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;