Gajkesri Rajyog 2025: 2 अप्रैल को बनने जा रहा शक्तिशाली ‘गजकेसरी राजयोग’, नवरात्रों में इन राशियों के फिरने जा रहे हैं दिन
Advertisement
trendingNow12694306

Gajkesri Rajyog 2025: 2 अप्रैल को बनने जा रहा शक्तिशाली ‘गजकेसरी राजयोग’, नवरात्रों में इन राशियों के फिरने जा रहे हैं दिन

Gajkesri Rajyog April 2025: अगले महीने यानी अप्रैल की शुरुआत शक्तिशाली ‘गजकेसरी राजयोग’ से हो रही है. नवरात्र में गुरू और चंद्रमा की युति से बनने वाला यह राजयोग बेहद शुभ साबित होगा और इससे घर में सुख-समृद्धि बरसने की संभावना है. 

Gajkesri Rajyog 2025: 2 अप्रैल को बनने जा रहा शक्तिशाली ‘गजकेसरी राजयोग’, नवरात्रों में इन राशियों के फिरने जा रहे हैं  दिन

When will Gajkesari Rajyoga be formed in April 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह नियमित रूप से गोचर करते रहते हैं. वे जब भी अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. फिलहाल सुख-समृद्धि के दाता बृहस्पति वृष राशि में विराजमान हैं. वहीं 2 अप्रैल को चंद्रमा भी वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में दोनों शुभ ग्रहों के एक साथ मिलने से शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. यह राजयोग अपने नाम के अनुरूप कुछ राशियों का जीवन बदलकर रख देगा. उन्हें न केवल अपूर्व धन-समृद्धि की प्राप्ति होगी बल्कि वे सामाजिक क्षेत्र में भी तरक्की की बुलंदियां छुएंगे. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं, जो इस राजयोग से सर्वाधिक लाभ कमाएंगी. 

गजकेसरी राजयोग 2025 से किन राशियों को फायदा

सिंह राशि (Leo Zodiac)

वैदिक शास्त्रियों के अनुसार, 2 अप्रैल को गजकेसरी राजयोग बनने से आपके लिए शुभ अवसरों की शुरुआत हो जाएगी. जो लोग प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कर रहे हैं, उन्हें अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं. जॉब चेंज करने सोच रहे जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपको अच्छे पैकेज के साथ जॉब ऑफर लेटर मिल सकता है. बिजनेस करने वाले जातकों का मुनाफा बढ़ जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बेहतर हो जाएगी. 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

यह गजकेसरी राजयोग आपकी कुंडली के 11वें भाव में बन रहा है. इससे आपके लिए संभावनाओं के कई दरवाजे खुलने जा रहे हैं. आपका कारोबार झमाझम चलेगा और आप उसकी कई नई फ्रेंचाइजी भी खोल सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी. आप दोनों मिलकर किसी नए काम में भी निवेश कर सकते हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको किसी सामाजिक संस्था में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीति में सक्रिय जातकों को उनकी मेहनत का फल मिल सकता है. आर्थिक रूप से आप और समृद्ध बनेंगे. 

वृष राशि (Taurus Zodiac)

आपकी कुंडली में गजकेसरी राजयोग बनने से आपका आत्मविश्वास उभार पर होगा. समाज में खास लोगों से आपके संपर्क बढ़ेंगे, जिससे आपको आगे चलकर काफी लाभ होगा. शादीशुदा लोगों का जीवन बढ़िया रहेगा. पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी. आप उसके साथ कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान कर सकते हैं. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य हो सकता है. मां-बाप का आशीर्वाद आप पर जमकर बरसेगा. किसी पुराने निवेश से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिससे आप तमाम खुशियों का आनंद ले पाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;