सपने में श्मशान या शव यात्रा दिखना शुभ या अपशकुन? जानें किस बात का हो सकता है संकेत
Advertisement
trendingNow12728124

सपने में श्मशान या शव यात्रा दिखना शुभ या अपशकुन? जानें किस बात का हो सकता है संकेत

Sapne me Antim Sanskar ka Matlab: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में जो कुछ भी चीजें दिखाई देती हैं, उसका कुछ ना कुछ संकेत जरूर होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सपने में श्मशान या शव यात्रा देखना किस बात का संकेत देता है, शुभ या अशुभ.

 

सपने में श्मशान या शव यात्रा दिखना शुभ या अपशकुन? जानें किस बात का हो सकता है संकेत

Sapne me Antim Sanskar: अक्सर लोगों को सपने में डरावनी चीजें दिखाई देती हैं. ऐसे सपने लंबे समय तक जेहन में रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐसा सपनों का कोई अर्थ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में श्मशान घाट या शव यात्रा दिखने के पीछे भी कई अर्थ छिपे होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सपने में श्मशान घाट या शव यात्रा का दिखना किस बात का पूर्व संकेत हो सकता है, शुभ या अशुभ.

सपने में शव यात्रा देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में श्मशान घाट का दिखाई देना एक शुभ संकेत होता है. यह जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की करने का संकेत है. इसका अर्थ है कि आपके घर से दुख-दरिद्रता दूर होने वाली हैं और सुख-समृद्धि का संचार होने वाला है. इसलिए ऐसे सपनों को नदजरअंदाज ना करें. अगर आपने सपने में किसी शव यात्रा को देखा है, तो ऐसे में यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. इसका अर्थ है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी होने वाली है. 

सपने में खुद को श्मशान जाते देखना

अगर आप सपने में खुद को श्मशान जाता हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके सिर पर मंडरा रही मुसीबत जल्द टलने वाली है. सपने में अर्थी या शव यात्रा का दिखाई देना जीवन के किसी नए अध्याय की शुरुआत होना या किसी महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत हो सकता है. इसके अलावा इसका अर्थ यह भी निकाला जाता है कि जल्द ही आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं या आपको तरक्की का कोई नया अवसर मिलने वाला है.  

सपने में खुद को मृत देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद को मृत देखना एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपकी जिंदगी में चल रही परेशानियां अब समाप्त होने वाली हैं. जल्द ही अच्छे दिन आएंगे और आप किसी बड़े विवाद या संकट से मुक्त हो सकते हैं.

सपने में चिता जलते हुए देखना

स्वप्न में जलती हुई चिता देखना आमतौर पर अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि किसी करीबी से आपका विवाद हो सकता है. ऐसे स्वप्न के बाद सावधानी से व्यवहार करना और सभी से सोच-समझकर बात करना बेहतर होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;