मोबाइल और टीवी देखकर खाने से बिगड़ जाएगा घर का वास्तु, तरक्की में हर पल आएगी रुकावट
Advertisement
trendingNow12788266

मोबाइल और टीवी देखकर खाने से बिगड़ जाएगा घर का वास्तु, तरक्की में हर पल आएगी रुकावट

TV Mobile Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोबाइल या टीवी देखकर भोजन करने से घर वास्तु बिगड़ जाता है. जानकार बताते हैं कि घर में एक बार जब वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है तो उससे अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

मोबाइल और टीवी देखकर खाने से बिगड़ जाएगा घर का वास्तु, तरक्की में हर पल आएगी रुकावट

TV Mobile Vastu: वास्तु शास्त्र केवल घर की बनावट या दिशा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी दिनचर्या और आदतों से भी गहराई से जुड़ा हुआ है. विशेष रूप से भोजन से संबंधित नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक माना गया है. भोजन न केवल शरीर का पोषण करता है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का वाहक भी होता है. अगर भोजन करते समय कुछ गलतियां हो जाएं, तो वह ऊर्जा उल्टी दिशा में कार्य कर सकती है. यहां जानिए वास्तु के अनुसार भोजन करते समय किन 6 बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन न करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करना शुभ और ऊर्जा वर्धक होता है. दक्षिण दिशा यम से जुड़ी होती है, और इस ओर मुख कर भोजन करने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है. इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.

डाइनिंग टेबल को हमेशा सजाकर रखें

खाली डाइनिंग टेबल को दरिद्रता का प्रतीक माना गया है. वास्तु के अनुसार, भोजन क्षेत्र पर कुछ ताजे फल, मिठाई या सूखा नाश्ता रखना समृद्धि और सौभाग्य का संकेत होता है. सजावट से केवल सौंदर्य नहीं बढ़ता, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा को भी आमंत्रित करता है.

बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से बचें

आराम की चाह में बिस्तर पर बैठकर भोजन करना एक आम आदत बनती जा रही है, लेकिन यह आदत वास्तु की दृष्टि से नुकसानदेह है. इससे न केवल घर की सकारात्मक ऊर्जा कमजोर होती है, बल्कि यह धन हानि और आलस्य को भी जन्म देती है.

बचा हुआ नमक सीधे कूड़ेदान में न फेंके

वास्तु में नमक को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऊपर से नमक डालकर खाने के बाद बचा हुआ नमक सीधे कचरे में फेंकना शुभ नहीं होता. बेहतर है कि बचे नमक को थोड़े पानी में मिलाकर बहा दें या सिंक में बहा दें, जिससे घर की समृद्धि बनी रहती है.

रात को जूठे बर्तन छोड़कर न सोएं

थकान के कारण लोग अक्सर रात के जूठे बर्तन सिंक में छोड़ देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र इसे दोषपूर्ण मानता है. रातभर जूठे बर्तन रहने से घर की सुख-शांति प्रभावित होती है और धन हानि की आशंका बढ़ जाती है. सोने से पहले बर्तन साफ कर लेने से घर में शुद्धता और शुभ ऊर्जा बनी रहती है.

मोबाइल या टीवी देखकर भोजन न करें

वास्तु के अनुसार, भोजन करते समय मन और ध्यान पूरी तरह खाने पर होना चाहिए. मोबाइल या टीवी में ध्यान लगाने से भोजन की ऊर्जा का संतुलन बिगड़ता है, जिससे न केवल पाचन खराब होता है, बल्कि घर के सदस्यों के बीच रिश्तों में भी दूरी आने लगती है. यह आपके कार्यों में भी बाधाएं उत्पन्न कर सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;