When is eid In India: ईद का चांद सऊदी अरब में 29 अप्रैल को देखा गया. वहीं भारत में ईद कब मनाई जाएगी, इसको लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. भारत में सऊदी अरब के अगले दिन ईद मनाई जाती है.
Trending Photos
Eid ka Chand 2025: आखिरकार ईद का चांद सऊदी अरब में 29 अप्रैल को देखा गया. ऐसे में एक सवाल ये है कि भारत में ईद कब मनाई जाएगी, लोगों में इसको लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. दरअसल, सऊदी अरब के अगले दिन भारत में ईद मनाई जाती है. हालांकि यह ईद का चांद दिखने पर ही तय किया जाता है कि ईद का जश्न किस दिन मनेगा. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
भारत में ईद कब मनाई जाएगी
ध्यान दें कि 29 मार्च को सऊदी अरब में चांद देखा गया तो इस तरह वहां आज 30 मार्च, रविवार को ईद मनाई जा रही है. वहीं, भारत में चांद 30 मार्च को दिखने के आसार हैं. ऐसे में भारत में 31 मार्च, सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जा सकती है. आमतौर पर भारत में ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद मनाई जाती है. वहीं, जब रोजा शुरू होने की बात आती है तो सऊदी अरब में इस साल रमजान 1 मार्च से और भारत में 2 मार्च से हुई थी. सऊदी में रोजा भी पहले शुरू हुआ और ईद भी पहले मनाई जा रही है.
गरीबों में फितरा
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान महीने की 29वीं या 30वीं की रात को जब चांद दिख जाता है तो ईद मनाई जाती है. चांद दिखने के बाद ही ईद की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी जाती है. ईद की नमाज से पहले 'फितरा' देना होता है ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को भी ईद की खुशियां मनाने में कोई दिक्कत न हो. अपने सामर्थ्य के हिसाब से मुसलमान फितरा दे सकते हैं. फितरा में तीन किलो गेहूं या तीन किलो चावल की राशि घर के हर सदस्य के लिए निकालने का विधान है. फिर इस राशि को गरीबों में बांट दिया जाता है.
कैसे मनाई जाती है ईद
ईद के दिन मुसलमानों के घर एक से एक पकवान बनते हैं, नए कपड़े पहने जाते हैं, घर पर सेवइयां बनाई जाती है. रमजान के महीने में रोजों के दौरान और इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर हर एक मुसलमान को दिया जाता है, ऐसी मान्यता है. करीब करीब हर बार ऐसा होता है कि भारत से एक दिन पहले ही सऊदी अरब में ईद का चांद दिखाई देता है और जिस दिन सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है उससे अगले दिन भारत में ईद होती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Bhog: मालपुए, मलाई या हरी सब्जी... लड्डू गोपाल को दिन के हिसाब से लगाएं उनके प्रिय भोग, ये है पूरी लिस्ट