Falgun Amavasya 2025 Date: रंग और उल्लास का महीना फाल्गुन मास शुरू हो चुका है. फाल्गुन अमावस्या की तारीख को लेकर उलझन है, जानिए साल 2025 में फागुन की अमावस कब है.
Trending Photos
Phalgun Amavasya 2025: हिंदू धर्म में फाल्गुन मास की अमावस्या को बहुत खास माना गया है. फाल्गुन अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद दान करने का विधान है. मान्यता है कि इससे पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही धर्म-शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन पितर भी पृथ्वी लोक पर आते हैं. लिहाजा उनके निमित्त तर्पण, श्राद्ध आदि करने से वे प्रसन्न होते हैं. इस साल फाल्गुन अमावस्या कब है, जानिए इसकी सही तारीख.
यह भी पढ़ें: 1 साल तक नोटों में गोते लगाएंगे 6 राशि वाले लोग, 'गुरु' बना देंगे राजा, खुद इतराएंगे अपनी किस्मत पर
फाल्गुन अमावस्या 2025
पंचांग के अनुसार, इस साल 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे से फाल्गुन अमावस्या तिथि की शुरूआत हो रही है और यह तिथि अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 6:14 बजे तक मान्य रहेगी. ऐसे में लोगों में संशय है कि अमावस्या का व्रत कब रखें और स्नान-दान कब करें. चूंकि सूर्योदय के आधार पर तिथियों की गणना होती है. लिहाजा फाल्गुन अमावस्या का व्रत 27 फरवरी को रखना उचित होगा. वहीं स्नान-दान के लिए 27 फरवरी के अलावा 28 फरवरी के सवा 6 बजे तक समय अच्छा रहेगा.
पितरों के लिए तर्पण समय
वैसे तो सनातन धर्म में स्नान और दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त उत्तम माना जाता है. इस बार फाल्गुन अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:08 बजे से 05:58 बजे तक करीब 50 मिनट का है. इस समय में पवित्र नदी में स्नान करना शुभ रहेगा. वहीं तर्पण के लिए अमावस्या तिथि के प्रारंभ होने पर यानि 8:54 बजे के बाद से 11 बजे तक का समय अच्छा रहेगा. पितरों के लिए तर्पण कुशा की मदद से जल, काले तिल और सफेद फूल से करते हैं.
यह भी पढ़ें: 29 मार्च से इस राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती, शनि के कहर से जीवन में मचेगा हाहाकार
अमावस्या पर तर्पण और श्राद्ध से मिलेगी खुशहाली-समृद्धि
अमावस्या के दिन अपने पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पितरों की कृपा से संतान सुख, धन, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि मिलती है. जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है, उन्हें अमावस्या के दिन स्नान-दान व तर्पण जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 4 ग्रह मचाएंगे धमाचौकड़ी, 5 राशि वालों की भरेगी तिजोरी, बर्थडेट से जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)