Guruwar Ke Upay: शाम को चुपके से कर लें हल्दी की गांठ का ये टोटका तो दूर होगी पैसों की तंगी, करें गुरुवार के उपाय
Advertisement
trendingNow12719302

Guruwar Ke Upay: शाम को चुपके से कर लें हल्दी की गांठ का ये टोटका तो दूर होगी पैसों की तंगी, करें गुरुवार के उपाय

Guruwar Ko Haldi Ka Totka: शाम को चुपके से हल्दी की गांठ का ये टोटका कर लें तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है और कुछ गुरुवार के उपाय तो घर में सुख समृद्धि की देवी लक्ष्मी का भी प्रवेश करवा सकते हैं.

Guruwar Ke Upay
Guruwar Ke Upay

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का विधान है. इस दिन गुरु बृहस्पति की भी पूजा पूरी विधि से की जाती है. भगवान श्रीहरि की इस दिन जब पूजा की जाती है तो भगवान भक्तों की इच्छाएं पूर्ण कर देते हैं और आशीर्वाद देते हैं. वैसे तो गुरुवार को कई ऐसे उपाय करने के बारे में बताया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन अगर शाम के समय कुछ अचूक उपाय चुपके से कर लें तो धन संबंधी सभी परेशानियों का अंत हो सकता है. घर परिवार के दुखों का नाश हो सकता है. ऐसे में आइए गुरवार के उपाय जान लें जो अनेक परेशानियों से आपको दूर रख सकते हैं. 

और पढ़ें- Clothes Asro Tips: सोमवार से रविवार तक... कौन से दिन किस रंग के पहने कपड़े, कदमों में होगी दुनिया

गुरुवार की शाम करें ये उपाय

  • गुरुवार की शाम को चुपके से सूरज के अस्त के बाद केले के पेड़ की जड़ में एक रुपये का सिक्का मिट्टी से दबा दें. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनी रहेगी जिससे धन समृद्धि की कभी कमी नहीं होगी. इस उपाय को करने से परिवार पर सदैव विष्णु जी प्रसन्न रहेंगे और हर एक बाधा का अंत करते जाएंगे. विवाद या क्लेश घर को छूभी नहीं पाएगा.

  • गुरुवार की शाम को चुपके से एक रुपये का सिक्का ले लें, एक गुड़ की डली लें और सात हल्दी की गांठें भी ले लें और इस एक पीले कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. इस पोटली को रेलवे लाइन के पास छोड़ आए. ऐसा करने से सभी दुखों का नाश होगा और सभी इच्छाएं शीघ्र पूरी हो जाएंगी. इस उपाय को करते समय ध्यान रखें कि कोई आपको देखे नहीं. 

  • गुरुवार को अगर मंदिर में गेहूं और गुड़ का दान करें तो इससे आपके घर में अनाज व धन की कभी कमी नहीं होगी. कार्यक्षेत्र में बृहस्पति देव का पूरा पूरा साथ मिलेगा और बिगड़े काम ढटपट बनेंगे. इस उपाय को करने से इच्छाएं पूरी होंगी और माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी. 

  • बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन आपको कुछ कारगर और आसान से उपाय करने चाहिए. गुरुवार की शाम को चुपके से बृहस्पति देव को गुड़ चढ़ाएं. ऐसा करनें से आपकी सलाह देने की क्षमता बढ़ेगी और गुरु बृहस्पति देव आपसे प्रसन्न होकर आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाते रहेंगे. कुंडली में गुरु मजबूत होता है.

  • आर्थिक संकट को दूर करने के लिए, घर के वास्तु को अच्छा करने के लिए औरबृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार की सुबह में आपको एक अचूक उपाया कर लेना चाहिए. गुरुवार की सुबह को स्नान करने के बाद केले के पेड़ की जड़ में कुछ साफ चना डाल दें. इस उपाय को हर गुरुवार को करें, आपके बिगड़े काम बनेंगे, धन की दिक्कत दूर होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Vastu Tips: पैसों को चुंबक की तरह खीचेंगें ये 7 पौधों, घर में लगाते ही खुल जाएगी बंद किस्मत

और पढ़ें- Vaishakh Month Ekadashi 2025: वैशाख माह में कब कब एकादशी व्रत? नोट करें सही डेट, मुहूर्त, नियम और पारण टाइम

Trending news

;