Guruwar Ke Upay: इन विधियों का पालन करने से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव आपकी सभी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए प्रसन्न हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन विधियों के बारे में जिन्हें आपको गुरुवार की संध्या को अवश्य करना चाहिए.
Trending Photos
Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना के लिए समर्पित है. इस दिन को लेकर मान्यता है कि अगर गुरुवार को पूरे मन से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें तो घर की सुख समृद्धि बनी रहती है. श्रीहरि की विधि अनुसार पूजा करने से साधक की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में गुरुवार को स्नान ध्यान कर पीला वस्त्र धारण करना चाहिए और विष्णुजी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन व्रत का संकल्प करने से भी विशेष कृपा की प्राप्ति होती है. वहीं गुरुवार की शाम को अगर चुपचाप किसी को बिना बताए कुछ कारगर उपाय कर लें तो आर्थिक तंगी से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानें कि गुरुवार के कौन से उपाय कर भगवान की कृपा पाई जा सकती है.
और पढ़ें- Tulsi Astro Tips: रामा या श्यामा... घर में कौन सी तुलसी लगाना ज्यादा फलदायी और शुभ, जानें
गुरुवार की शाम जरूर करें ये उपाय
गुरुवार की शाम को जब सूरज के अस्त हो जाए तो एक रुपये का सिक्का केले के पेड़ की जड़ में चुपके से दबा दें.
यह एक रुपये के सिक्के का उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर बरसती है और घर परिवार में धन की कमी नहीं होती है. विवाद या क्लेश भी नहीं होता है.
सभी इच्छाओं की जल्द पूर्ति के लिए गुरुवार की शाम को अगर एक रुपये का सिक्का, गुड़ की डली व सात हल्दी की गांठ लेकर पीले कपड़े में बांध दें और चुपके से रेलवे लाइन के पास फेंक आएं तो लाभ होगा.
गुरुवार को मंदिर जाकर गेहूं और गुड़ का दान करें तो इसके शुभ और बड़े व्यापारिक लाभ हो सकते हैं.
गेहूं और गुड़ के इस उपाय से गुरु बृहस्पति देव अति प्रसन्न होते हैं और बिगड़े या रुके काम को सफल करने का आशीर्वाद देते हैं. इस उपाय से इच्छाओं की पूर्ति होती है.
गुरुवार की शाम को चुपके से बृहस्पति देव को गुड़ चढ़ाएं. प्रसन्न होकर बृहस्पति देव आप पर और आपके घर पर अपनी कृपा बनाए रखेंगे.
बड़े आर्थिक संकट को दूर करने के लिए गुरुवार की सुबह को स्नान ध्यान कर एक मुट्ठी चला केले के पेड़ की जड़ में डालें. ध्यान रहे कि ऐसा करते हुए कोई आपको देखे न.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Bhog: मालपुए, मलाई या हरी सब्जी... लड्डू गोपाल को दिन के हिसाब से लगाएं उनके प्रिय भोग, ये है पूरी लिस्ट