Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी का एक मंत्र करेगा चमत्कार, सफलता पाने के लिए करें मंगलवार के उपाय
Advertisement
trendingNow12813041

Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी का एक मंत्र करेगा चमत्कार, सफलता पाने के लिए करें मंगलवार के उपाय

Tuesday Remedies In Hindi: जीवन के सभी संकट दूर करने के लिए हनुमान जी के निमित्त अगर कुछ उपाय करें तो लाभ ही लाभ हो सकता है. आइए जानें मंगलवार के दिन कौन से कारगर उपाय किए जा सकते हैं.

tuesday Remedies
tuesday Remedies

Mangalwar Ke Upay In Hindi: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान जी के लिए मंगलवार का दिन समर्पित है. ऐसे में इस दिन संकट मोचन हनुमान जी आराधना सेवा करने से जीवन के सभी संकट और रोग दोष दूर होते हैं. कुछ भक्त तो हनुमान जी की विशेष कृपा के लिए इस दिन व्रत का संकल्प भी करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिलती है और न तो दुखों का अंत होता है. ऐसे में मान्यता है कि मंगलवार के दिन अगर सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करें और कुछ कारगर उपाय करें तो सभी समस्याओं से पार पाया जा सकता है. आइए कुछ मंगलवार के कारगर उपायों के बारे में इस कड़ी में जानें. 

नौकरी पाने के लिए उपाय
नौकरी पाने के लिए या नौकरी करते हुए विशेष सफलता नहीं मिल रही है तो आपको एक उपाय करना चाहिए. मंगलवार के दिन बजरंगबली को पान का बीड़ा भोग के रूप में अर्पित करें. हनुमान जी के सामने ही बैठें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर नौकरी या बिजनेस से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करेंगे. 

बिगड़े काम बनाने के लिए उपाय
बिगड़े काम बनेंगे और हर ओर से सफलता आएगी. इसके लिए मंगलवार को एक आसान लेकिन कारगर उपाय करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करें और फिर उनके सामने ही बैठकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. तरक्की के नए अवसर हाथ लगेंगे. 

मंगल दोष के लिए उपाय
मंगल दोष से जीवन की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं, बार बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, खून संबंधी दिक्कतें हैं तो कुंडली से मंगल दोष हटाने के उपाय करें. इसके लिए जरूरतमंद को लाल मिर्च, तांबे का बर्तन और ऐसे ही लाल रंग की वस्तुओं का दान करें. इसके अलावा अपने ज्योतिषाचार्य की सलाह पर मंगल दोष दूर करने के उपाय करें.

आर्थिक परेशानी के लिए उपाय
धन संबंधी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी की पूजा करें और इस दौरान 21 बार मंत्र जाप करें तो धन आगमन के रास्ते खुलेंगे और आर्थिक परेशानी दूर होंगी. मंत्र है– ‘ॐ हं हनुमते नमः’।

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय 
मनोकामना पूर्ति के लिए मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनें और शाम के समय हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. मान्यता है की इस उपाय को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति जल्द हो जाती है. जीवन में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Astro Tips: पूजा के समय वस्तु गिरना शुभ या अशुभ? जानें जीवन से जुड़े क्या मिलते हैं गहरे संकेत

और पढ़ें- Ram Name Jaap: “श्री राम से बड़ा है श्री राम का नाम”, आप भी जान सें जाप की सही विधि

और पढ़ें- हस्तरेखा: लव लाइफ की बड़ी बातें बताती हैं हथेली की ये रेखाएं, जानें जीवन से जुड़े गहरे संकेत

Trending news

;