Ramadan 2025 moon sighting: इस्लाम में रमजान (Ramadan 2025 date) के महीने का बहुत महत्व है. इस महीने को सबसे पवित्र माना गया है. ऐसे में आइए जानें आखिर इस साल किस तारीख से पहला रोजा रखा जाएगा.
Trending Photos
Ramadan 2025 Date: इस्लाम को मानने वाले मुसलमानों के लिए रमजान (Ramadan 2025) का महीना बहुत महत्व रखता है. ऐसे में इस महीने का इंतजार भी बड़ी ही बेसब्री से किया जाता है. इसी कड़ी में अभी तक लोगों को इस बात को लेकर बड़ी कन्फ्यूजन थी कि आखिर इस साल रमजान का महीना कब से शुरू होगा और किस दिन पहला रोजा रखा जाएगा. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
कब रखा जाएगा पहला रोजा (Ramadan 2025 Start Date)
चूंकि, 28 फरवरी 2025 को रमज़ानुल मुबारक का चांद लखनऊ में नहीं देखा गया ऐसे में भारतीय शहर में रोजा 02 मार्च, 2025 से शुरू होगा. यानी रमजान का पहला रोजा 02 मार्च, 2025 को रखा जाएगा. इस बारे में मरकज़ी चाँद कमेटी रंगी महल के सदर और शाही इमाम लखनऊ, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली काज़ी-ए-शहर ने इस बारे में घोषणा की है कि रमज़ानुल मुबारक का चांद आज यानी दिनांक 29 शाबान 1446 के हिसाब से 28 फरवरी 2025 को नहीं हुआ ऐसे में 02 मार्च 2025 को पहली रमज़ानुल मुबारक होगी.
कब से रखा जाता है रोजा?
रमजान के महीने में अच्छे कर्म करने समेत कई अन्य नियमों का पालन करना बहुत अनिवार्य बताया गया है. रमजान के महीने में लोग रोजाना नमाज अदा करते हैं. अल्लाह की इबादत करते हैं और इस दौरान मस्जिदों में रौनक देखी जाती है. रमजान माह की शुरुआत चांद को देखकर तय करने की परंपरा है. वहीं, रमजान का चांद सबसे पहले सऊदी अरब में देखा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक आठवें महीने यानी शाबान महीने के आखिरी दिन चांद देखने के बाद रमजान शुरू हो जाता है. अगले दिन से पहला रोजा रखे जाने का नियम है.