Surya Grahan Kab Hai: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगने में थोड़ा ही समय बाकी है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण मीन राशि में लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं और इसका सूतक काल कब लगेगा, जानिए सारी डिटेल्स.
Trending Photos
Surya Grahan 2025 in India Date and Time: धर्म से लेकर खगोल विज्ञान तक में बेहद अहम मानी जाने वाली घटना सूर्य ग्रहण जल्द ही होने वाली है. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025, शनिवार को लगने जा रहा है. ज्योतिषीय दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण और भी खास है क्योंकि इसी दिन शनि गोचर हो रहा है. सूर्य ग्रहण भी मीन राशि में लग रहा है और शनि भी गोचर करके मीन राशि में आ रहे हैं. ऐसे में मीन राशि में शनि और सूर्य का मिलन भी होगा, जो ज्योतिषीय नजर से बहुत खास है. सूर्य ग्रहण का शुभ अशुभ असर सभी 12 राशियों पर होगा.
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद सूर्य-शनि की मीन में युति, मचाएंगे तहलका, इन लोगों के जीवन पर लगेगा 'ग्रहण', 15 दिन बचकर रहें
सूर्य ग्रहण का भारत में समय
यह सूर्य ग्रहण आंशिक है. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 की दोपहर 02:21 बजे से शाम 06:14 बजे तक रहेगा. यह भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा. वरना सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले ही लग जाता है.
यह भी पढ़ें: शनि को प्रिय होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, कड़ी मेहनत के बाद देते हैं बड़ी सफलता, दुनिया पर करते हैं राज
कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?
यह सूर्य ग्रहण यूरोप के अधिकतर देशों, उत्तर-पश्चिमी अफ्रीकी देशों, उत्तरी अमरीका के पूर्वी क्षेत्रों, दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भाग, अटलांटिक सागर, आर्कटिक महासागर, उत्तरी रूस में सूर्य ग्रहण दिखेगा. यह ऑस्ट्रियास, बारबाडोस,बेल्जियम, उत्तरी ब्राजील, बारमूडा, फिनलैंड, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीनलैंड, हॉलेंड, नॉर्वे, पोलेंड, पुर्तगाल, रोमानिया, उत्तरी रूस, स्पेन, मोरक्को, यूक्रेन, उत्तरी अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों, इंग्लैंड आदि में सूर्य ग्रहण दिखेगा.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके पढ़ने से दिमाग हो जाएगा कुंद! घंटों स्टडी के बाद भी नहीं मिलता अच्छा रिजल्ट
सूर्य ग्रहण में ना करें ये काम
हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को बहुत अशुभ माना गया है क्योंकि ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मकता बढ़ जाती है. इसलिए सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के दौरान और इसके सूतक काल में कोई भी शुभ व मांगलिक काम नहीं किया जाता है. पूजा-हवन आदि नहीं करते हैं. मंदिरों के पट बंद रहते हैं. ग्रहण के दौरान खाने-पीने की भी मनाही की जाती है क्योंकि इस समय भोजन-पानी में दोष उत्पन्न हो जाता है, जो सेहत को नुकसान पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें: घर में कनखजूरा दिखना शुभ या अशुभ? राहु से है सीधा संबंध
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)