Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण पर राहु-केतु की पीड़ा से मुक्ति के लिए करें ये अचूक उपाय, होगी धन प्राप्ति और कष्टों से मिलेगा छुटकारा
Advertisement
trendingNow12674448

Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण पर राहु-केतु की पीड़ा से मुक्ति के लिए करें ये अचूक उपाय, होगी धन प्राप्ति और कष्टों से मिलेगा छुटकारा

Surya Grahan 2025 Upay In Hindi: 29 मार्च को साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. हालांकि यह भारत में नहीं दिखेगा लेकिन सभी राशियों पर इसका असर पड़ सकता है. आइए कुछ विशेष उपायों के बारे में जानें.

Surya Grahan 2025
Surya Grahan 2025

Surya Grahan 2025 Remedies In Hindi: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण जल्दी ही लगने वाला है. यह ग्रहण 29 मार्च को चैत्र मास अमावस्या तिथि पर भारतीय समय अनुसार दोपहर के 2:21 से लेकर शाम के 6:14 तक लगने वाला है. वैसे तो ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा पर इस घटना का असर सभी राशियों पर पड़ सकता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के दौरान सभी नियमों का पालन करना चाहिए. वहीं इस दौरान कुछ विशेष उपाय कर ग्रहण के प्रभाव को कम और राहु केतु की पीड़ा से मुक्ति पाई जा सकती है. 

ग्रहण काल में करें उपाय
ग्रहण काल में किसी भी मंत्र के जाप असर कई गुना बढ़ जाता है. ऐसे में इस दौरान धनलाभ व राहु केतु की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिये कुछ उपाय किए जा सकते हैं. शास्त्रों की मानें तो राहु-केतु की बुरी दृष्टि जिस व्यक्ति पर पड़ती है वो व्यक्ति हमेशा जीवन में अस्थिरता से जूझता रहता है. इनके प्रभाव को कम करने के लिए मंत्रोच्चारण करने के बारे में बताया गया है. राहु, केतु की शांति के लिये एक मंत्र का जाप कर सकते हैं. मंत्र जाप के समय शांति प्रदान करने की मन ही मन कामना करें. मंत्र है-
तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥

धन प्राप्ति का मंत्र 
ग्रहण काल में धन प्राप्ति के लिए विशेष मंत्र का जाप कर सकते हैं ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आप पर कृपा करें. धन की प्राप्ति के लिए ये है मंत्र- 
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये
प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:

सूर्य ग्रहण के प्रभाव कम करने के उपाय 

  • सूर्य ग्रहण के बाद अन्न, कपड़े का दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से जीवन की परेशानियों का अंत होता है. 

  • सूर्य ग्रहण के दौरान अपने इष्ट का ध्यान कर उनको समर्पित मंत्रों का जाप करना चाहिए. जीवन में उन्नति के रास्ते खुलते हैं. 

  • सूर्य ग्रहण के बाद अगर पीपल के पेड़ की पूजा करें और जल में तिल, गुड़ मिलाकर अर्पित करें तो जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. 

  • सूर्य ग्रहण के बाद अगर गरीबों व जरूरतमंद की मदद करें तो शनिदेव की कृपा होती है. ग्रहण के बाद शनिदेव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. 

ग्रहण काल में क्या न करें

  • ग्रहण काल या सूचक काल में भगवान की प्रतिमा को स्पर्श न करें. 

  • ग्रहण में खाना-पीना, सोना या नाखून काटना वर्जित होता है.

  • ग्रहण काल में भोजन बनाने से लेकर, तेल लगाना, बाल काटना आदि वर्जित होता है. 

  • सोना, मैथुन आदि कार्य भी ग्रहण काल में बिल्कुल नहीं करना चाहिए. 

  • ग्रहण में बना बनाया खाना अशुद्ध हो जाता है. ऐसे में ग्रहण या सूतक से पहले खाने की चीजों में जैसे दूध ,दही ,चटनी जैसी चीजों में कुश या तुलसी का पत्ता डाल देने चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Plants Vastu Tips: भूल से भी ऑफिस डेस्क पर न रखें ये 4 पौधे, वरना करियर हो सकता है चौपट

और पढ़ें- Vastu Tips: घर में अपने आप उग आया है तुलसी का पौधा, तो चमकने वाला है आपका भाग्य और बरसने वाले हैं पैसे

Trending news

;