Do These Remedies After Solar Eclipse 2025: सूर्य ग्रहण 2025 की इस कड़ी में हम जानेंगे कि जब ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना चाहिए. जिससे कि ग्रहण के कारण फैली नकारात्मकता से पार पाया जा सके.
Trending Photos
What to do after Surya Grahan 2025 end: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी 29 मार्च को लगा. सूर्यग्रहण लगने के दौरान क्या करें और क्या नहीं इस बारे में तो बहुत बात की जाती है लेकिन सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद क्या क्या करना चाहिए इस बारे लोगों को कम ही पता होता है. शास्त्रों में ग्रहण को एक अशुभ खगोलीय घटना की श्रेणी में रखा गया है जिसको लेकर मान्यताएं हैं कि ग्रहण से नकारात्मक ऊर्जा हर ओर फैल जाती है. ध्यान दें कि भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण आज 29 मार्च की दोपहर 2:20 बजे से लगा और शाम 04:17 बजे यह ग्रहण अपने चरम पर रहा और शाम 6:13 बजे सूर्य ग्रहण के समापन के बाद क्या करें आइए जानें.
सूर्य ग्रहण के तुरंत बाद करें ये काम
ग्रहण के दौरान कुछ काम करने की मनाही होती है जैसे नुकीली या धारदार सामान का उपयोग न करें. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के समाप्त होते ही घर या घर के किसी सदस्य पर इसका दुष्प्रभाव न पड़े इसके लिए जरूरी है कि सूर्यग्रहण के खत्म होने के तुरंत बाद कुछ उपाय कर लिए जाएं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
जरूर कर लें ये काम
सूर्यग्रहण खत्म हो जाए तो घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें. घर में गंगाजल का छिड़क दें ताकि ग्रहण के दौरान फैले नकारात्मकता का अंत हो सके.
सूर्यग्रहण खत्म हो जाए तो घर के सभी सदस्य बारी बारी से स्नान करें. ताकि ग्रहण का अशुभ प्रभाव हर सदस्य के ऊपर से भी खत्म हो जाए.
ग्रहण समाप्त होते ही घर में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा को साफ करें और उन पर भी गंगाजल छिड़क दें.
ग्रहण समाप्त हो जाए तो दान करें, इससे घर में शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
जब सूर्य ग्रहण शुरू हो तब खाने-पीने की चीजों में कुश या तुलसी के पत्ते डालें. वहीं ग्रहण जब खत्म हो जाए तो इन्हें निकाल दें.
ग्रहण के दौरान क्या नही करना चाहिए
शास्त्रों के अनुसार जब भी ग्रहण लगे या सूतक काल चल रहा हो तब किसी भी तरह का शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
घर में कुछ भी नया खरीदकर नहीं लाना चाहिए. सामान के साथ नकारात्मकता का भी प्रवेश हो सकता है.
सूतक काल में सूर्यदेव को अर्घ्य न दें ऐसे करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)