Kalava in Tulsi: सनातन धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना गया है. कहते हैं कि इसमें धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तुलसी में किस एक चीज को बांधने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और क्या लाभ होगा.
Trending Photos
Tulsi Kalava Vastu Niyam: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसलिए इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में रोजना तुलसी की पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. तुलसी का पौधा घर में सुख समृद्धि और खुशहाली लाता है और जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां बरकत बनी रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तुलसी में कौन सी लाल चीज बांधनी चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धनवर्षा करती हैं.
तुलसी में बांध दें कलावा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी में लाल रंग का कलावा बांधना बहुत शुभ है. कहते हैं कि लाल कलावा बांधने से घर की सुख और संपन्नता में बढ़ोतरी होती है. इस दिन तुलसी माता की पूजा करने के बाद इसमें लाल कलावा बांधें उसके बाद तुलसी के पौधे का दूध से अभिषेक करें. ऐसा करने से मां तुलसी प्रसन्न हो जाएंगी. दरअसल, लाल रंग शुभता का प्रतीक माना जाता है और कलावा सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी पर लाल रंग का कलावा बांधने से घर के सभी आर्थिक संकट और समस्याएं दूर हो जाती हैं.
तुलसी में कलावा बांधने के फायदे
कलावा पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण वस्तु है. इसे रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही अगर कोई मनोकामना है तो वह भी पूरी होती है. घर में धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं. नौकरी-व्यापार में तरक्की का भी योग बनता है.
किस दिन बांधें तुलसी में कलावा?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी में कलावा बांधने के लिए गुरुवार और शुक्रवार सबसे शुभ है. तुलसी में कलावा बांधने के लिए सबसे पहले उसकी पूजा करें और उस पर गंगाजल छिड़कें. इसके साथ ही कलावा बांधते वक्त "ओम् महालक्ष्म्यै नमः" इस मंत्र का जाप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)