Tulsi Vastu: बेहद अशुभ है तुलसी के पौधे से जुड़ा ये संकेत, घर में छा जाएगी गरीबी
Advertisement
trendingNow12681250

Tulsi Vastu: बेहद अशुभ है तुलसी के पौधे से जुड़ा ये संकेत, घर में छा जाएगी गरीबी

Tulsi Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है. तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ अशुभ संकेत होते हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है.

Tulsi Vastu: बेहद अशुभ है तुलसी के पौधे से जुड़ा ये संकेत, घर में छा जाएगी गरीबी

Tulsi Vastu Tips: घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ माना गया है. इसके साथ ही तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा भी फलदायी मानी जाती है. कहते हैं कि जिन घरों में तुलसी की पूजा होती है और जल चढ़ाया जाता है, वहां कभी धन से जुड़ी परेशानियां नहीं आती हैं. घर में अगर तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो वहां धन की देवी मां लक्ष्मी अपना वास करती हैं. शास्त्रों में तुलसी से जुड़े कुछ अशुभ संकेत बताए गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तुलसी से जुड़ा कौन सा संकेत बेहद अशुभ है. 

तुलसी का सूख जाना या मुरझा जाना

ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा सूखना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर तुलसी का पौधा बिना किसी कारण सूख जाए, तो यह आर्थिक परेशानियों का संकेत हो सकता है. हालांकि, सर्दियों के मौसम में तुलसी का सूखना सामान्य बात है, लेकिन अगर यह अचानक और बिना किसी कारण मुरझाने लगे, तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता.

संकट टालने के लिए करें ये उपाय

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूख रहा है, तो एक जरूरी उपाय अपनाकर संकट को टाला जा सकता है. सूखे हुए तुलसी के पौधे को जलाशय या किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना सबसे अच्छा होता है. इसके बाद नए तुलसी के पौधे को घर में लगाएं और उसकी अच्छी तरह देखभाल करें. साथ ही, पौधे के स्थान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. 

तुलसी के पत्तों का अचानक झड़ना

अगर तुलसी के पत्ते अचानक बिना कारण अधिक मात्रा में झड़ने लगें, तो इसे आने वाली परेशानी या अनहोनी का संकेत माना जाता है. यह धन हानि, नौकरी में संकट या पारिवारिक कलह का प्रतीक हो सकता है.

तुलसी के पौधे के पास कीट या चीटियों का जमाव

यदि तुलसी के पौधे के आसपास काले कीड़े, चीटियां या अन्य हानिकारक जीव बढ़ने लगें, तो यह नकारात्मक शक्तियों और वास्तु दोष का संकेत देता है. यह घर में बुरी शक्तियों के प्रभाव को दर्शाता है, जिससे मानसिक तनाव और परेशानियां बढ़ सकती हैं.

कैसे दूर करें ये दोष?

रोज तुलसी की पूजा करें और दीपक जलाएं.

पौधे में नियमित रूप से जल अर्पित करें.

तुलसी के आसपास सफाई बनाए रखें और कीटनाशकों से बचाएं.

घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए मंत्रों का जाप करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;