Tulsi Vastu Tips In Hindi: सनातन धर्म की मान्यताओं में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. देवी-देवताओं की तरह ही इस पौधे की पूजा की जाती है और कहा जाता है कि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास भी होता है.
Trending Photos
Tulsi Plant Remedies Tips In Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अति पवित्र, पूजनीय और औषधीय गुणों वाला माना जाता है. यह एक ऐसा पौधा है जो जिस घर में उगता है उस घर को महाधनवान बना सकता है. घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा घर के सदस्यों के सुखी जीवन का कारक बन सकता है. ऐसे में अगर अचानक घर में तुलसी का पौधा उग आए तो इसके भी अति शुभ संकेत मिलते हैं. आइए जानें कि घर में अपने आप ही तुलसी का पौधा उग आना घर के मालिक और घर के सदस्यों के लिए क्या संकेत दे रहा है.
किस्मत जगाए
अगर किसी के घर में अपने आप ही तुलसी का पौधा उग आया है तो समझ लीजिए कि इसके गहरे और शुभ संकेत उस व्यक्ति को मिल रहे हैं. घर में तुलसी का पौधा उग आने का मतलब है कि व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने वाला है, यह ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि करने वाला है यानी व्यक्ति के अच्छे दिन की शुरुआत निकट भविष्य में ही होने वाला है.
घर के मालिक को धन लाभ
वहीं वास्तु शास्त्र की मानें को घर में अगर तुलसी का पौधा अपने आप उग आए तो इसका अर्थ है कि जल्द ही घर के मालिक को धन लाभ होने वाला है और जल्द कोई ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाला है.
प्रभु की कृपा
जिस घर में तुलसी का पौधा अपने आप उग आता है उनके घर में विष्णु जी की कृपा बरसती है और लक्ष्मी की कभी कोई कमी नहीं होती है. दरअसल, विष्णु जी को तुलसी का पौधा अति प्रिय है ऐसे में जहां पर तुलसी मां रहती है और हरी भरी अच्छी अवस्था में होती हैं वहां पर भगवान विष्णु का भी वास होता है. वहीं तुलसी में लक्ष्मी का वास होने के कारण घर में किसी भी तरह की धन धान्य की कमी नहीं रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Romantic Zodiac Sign: पहली नजर में कर बैठती हैं मर मिटने वाला प्यार, इन 4 राशियों की लड़कियां पार्टनर का रखती हैं ख्याल