Trending Photos
Vastu Shastra: अक्सर लोग जाने-अनजाने चौक-चौराहों पर पड़ी चीजों को लापरवाही के साथ लांघ जाते हैं. ये एक गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. सड़क पर पड़ी ऐसी कई चीजें आपकी बर्बादी का कारण बन सकती हैं. इसलिए इस विषय को बहुत गंभीरती से लेने की जरूरत है. क्योंकि सड़क पड़ी 4 चीजों को लांघने मात्र से बुरा वक्त शुरू हो सकता है. आइए जानते हैं कि सड़क पड़ी किन 4 चीजों को लांघना अशुभ साबित होता है.
बालों का गुच्छा
सड़क पर पड़े बालों का गुच्छा को अपशकुन माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बालों के गुच्छों से राहु का संबंध होता है. इसलिए सड़क पर बाल के गुच्छे दिख जाएं तो कभी उसे ठोकर या लांघना नहीं चाहिए. ऐसा करने से जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.
नींबू या मिर्च
अक्सर हमने सड़क के बीच में नींबू मिर्च पड़े देखे हैं. मान्यता है कि नींबू-मिर्च का इस्तेमाल टोना-टोटके जैसी क्रियाओं के लिए किया जाता है, जिससे नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. इसलिए जब भी सड़क के बीच में नींबू-मिर्च पड़ें दिखें तो भूलकर भी उनके लांघना नहीं चाहिए
स्नान का पानी
इसके अलावा सड़क पर अगर किसी व्यक्ति द्वारा स्नान किया गया पानी फेंका गया हो तो किसी को उस पानी पर से लांघना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि, कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति उस पानी को लांघकर चला जाता है तो इससे आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है.
भस्म
अक्सर लोग कई अनुष्ठान करवान के बाद उसकी राख सड़क पर भी डाल देते हैं. अग्निदेव से उपजी ये राख बहुत ही पवित्र होती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस राख को लांघ जाता है या इस पर पैर रख देता है तो वह व्यक्ति पाप का भागीदार हो जाता है और उसे जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)