Money Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दीया को शुभता का प्रतीक माना गया है. किसी भी शुभ कार्य से पहले दीया जलाने की परंपरा है. लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार एक खास दिशा में दीया जलाना बेहद अशुभ है. आइए जानते हैं कि किस दिशा में दीया ना जलाएं.
Trending Photos
Money Vastu Tips: हिंदू धर्म में दीये को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि किसी भी शुभ, धार्मिक और मांगलिक कार्य में सबसे पहले दीप प्रज्जवलित किया जाता है. धार्मिक और पौराणिक मान्यता है कि शुभ और मांगलिक कार्य से पहले दीया जलाने पर उसका परिणाम बेहद शुभ होता है. वास्तु शास्त्र में दीया जलाने से जुड़े विशेष नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक, यम की दिशा में दीया जलाने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि दक्षिण दिशा में दीया जलाना क्यों अशुभ है.
यम की दिशा में ना जलाएं दीया
वास्तु के अनुसार, अगर आप दीया दक्षिण दिशा में जलाते हैं, तो यह घर में अशुभता और परेशानियों को आमंत्रण दे सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है और इस ओर दीया जलाना घर के लिए नकारात्मक फल देने वाला हो सकता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों, मानसिक तनाव और घर की बरकत में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर दिशा में दिया जलाना शुभ
वहीं, अगर आप दीया सही दिशा में यानी उत्त दिशा में जलाते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है. उत्तर दिशा को समृद्धि, धन और सकारात्मक ऊर्जा की दिशा माना जाता है, जहां दीया जलाने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
सही दिशा में दीया जलाने से आएगा सौभाग्य
वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि सही दिशा में जलाया गया दीया जीवन में स्थिरता और सौभाग्य लाने में सहायक होता है. ऐसे में अगली बार जब भी आप घर में दीया जलाएं, तो सिर्फ उसकी लौ ही नहीं, बल्कि उसकी दिशा का भी उतना ही ध्यान रखें, वरना शुभ कार्य भी अशुभ फल दे सकता है.