Money Tips in Hindi: घर और जीवन में वास्तु शास्त्र के अनुसार, बदलाव करने पर न सिर्फ आर्थिक समस्याओं से राहत मिलती है, बल्कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानते हैं घर की तिजोरी में किस एक चीज को रखने से धन की देवी अपार कृपा बरसाएंगी.
Trending Photos
Money Tips: जीवन में सुख, समृद्धि और तरक्की पाने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन करना बेहद लाभकारी माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि जब हम अपने घर और जीवन में वास्तु के अनुसार कुछ जरूरी बदलाव करते हैं, तो न सिर्फ आर्थिक समस्याओं से राहत मिलती है, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में किन चीजों को रखने से धन लाभ के योग बनते हैं.
तजोरी में रखें कौड़ी
अगर आपके घर में पैसा टिकता नहीं है या बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, तो वास्तु के अनुसार, तिजोरी में कौड़ी रखना बेहद शुभ माना जाता गया है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और तिजोरी हमेशा भरी रहती है.
श्रीयंत्र लाएगा आर्थिक स्थिरता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में श्री यंत्र स्थापित करना भी अत्यंत शुभ होता है. यह न सिर्फ धन संबंधित समस्याओं को दूर करता है, बल्कि आर्थिक स्थिरता भी बनाए रखता है. इसे घर के पूजा स्थल में स्थापित करना सबसे उपयुक्त होता है.
पिरामिड से मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा शांति और सकरात्मकता बनी रहे, तो पिरामिड जरूर रखें. वास्तु के अनुसार, पिरामिड नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर के माहौल में सुखद बदलाव लाता है.
कुबेर की प्रतिमा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान या ऑफिस में कुबेर जी की प्रतिमा रखने से कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती है. साथ ही जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)