Plant Vastu: भूलकर भी ना करें केले और शमी के पेड़ से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो सकते हैं बर्बाद
Advertisement
trendingNow12827479

Plant Vastu: भूलकर भी ना करें केले और शमी के पेड़ से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो सकते हैं बर्बाद

Plant Vastu: वास्तु शास्त्र में शमी और केले के पौधे को लेकर कुछ विशेष नियम बताए गए हैं.इन्हें अगर सही दिशा और दिन में लगाया जाए तो शुभ फल देते हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव ला सकती है.

Plant Vastu: भूलकर भी ना करें केले और शमी के पेड़ से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो सकते हैं बर्बाद

Plant Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाते समय केवल उनकी सुंदरता या छाया नहीं, बल्कि उनकी ऊर्जा और प्रभाव का भी ध्यान रखना चाहिए. खासतौर पर शमी और केले के पौधे को लेकर कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. इन्हें अगर सही दिशा और दिन में लगाया जाए तो शुभ फल देते हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपके जीवन में नकारात्मकता, आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव ला सकती है. आइए जानते हैं शमी और केले के पौधे से जुड़े वास्तु के महत्वपूर्ण नियम और सावधानियां.

इन जगहों पर न लगाएं शमी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी का पौधा घर के अंदर या बेडरूम में लगाना बिल्कुल वर्जित है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इसके उत्तर दिशा में शमी का पौधा लगाने से आर्थिक संकट पैदा हो सकता है. इसलिए इस दिशा से बचना चाहिए.

शुभ दिशा और दिन

शमी का पौधा शनिवार को लगाना शुभ माना जाता है. इसे दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. शमी का पौधा यदि सही दिन और दिशा में लगाया जाए, तो यह शनि दोष से बचाता है और जीवन में स्थिरता लाता है.

शमी के सूखने का संकेत

यदि शमी का पौधा सूखने लगे, तो यह शनिदेव के क्रोध और साढ़ेसाती या ढैय्या की ओर संकेत करता है. यह आने वाली आर्थिक तंगी और जीवन में रुकावटों का भी संकेत हो सकता है.

केले के पौधे को लेकर करें ये जरूरी उपाय

केले के पेड़ को घर के सामने या छत पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से धन हानि और जीवन में विघ्न-बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

सही दिशा और स्थान

केले का पौधा घर के पीछे या पूर्वोत्तर दिशा (ईशान कोण) में लगाना शुभ माना गया है. केले में भगवान विष्णु का वास माना जाता है, इसलिए इसकी पूजा भी विशेष फलदायी होती है. 

इन पौधों के पास न लगाएं केला

वास्तु शास्त्र के अनुसार, केले के पौधे को गुलाब या कांटेदार पौधों के पास न लगाएं. इससे उसकी शुभता कम हो जाती है और जीवन में नकारात्मक असर पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news

;