Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में घर में कामधेनु गाय को रखना बेहद शुभ माना गया है. लेकिन इसके लिए ये जानना जरूरी है कि कामधेनु गाय की मूर्ति कैसी हो और उसे कैसे रखा जाए.
Trending Photos
Kamdhenu Cow Vastu: घर में कामधेनु की मूर्ति रखने के ढेरों फायदे हैं. हिंदू धर्म में कामधेनु गाय को सारी मनोकामनाएं पूरी करने वाला बताया गया है. साथ ही कामधेनु गाय को बहुत पवित्र माना गया है, उसकी पूजा की जाती है. कामधेनु गाय समुद्र मंथन से प्रकट हुई दिव्य गाय है. मान्यता है कि उनके शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से सकारात्मकता आती है. सुख-समृद्धि और खुशहाली बढ़ती है. लेकिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से पहले इससे जुड़े नियम जरूर जान लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: एकादशी के देवता भगवान विष्णु हमेशा रहते हैं इन राशियों पर मेहरबान, नहीं होने देते धन-वैभव की कमी
घर में कामधेनु की मूर्ति रखने के नियम
कामधेनु की मूर्ति रखने की सही दिशा - घर में कामधेनु गाय की मूर्ति को पूर्व या उत्तर दिशा में स्थापित करना सबसे शुभ माना जाता है. क्योंकि ये दिशाएं देवी-देवताओं की दिशा मानी जाती हैं.
कामधेनु की मूर्ति - कामधेनु की मूर्ति सोने, चांदी, पीतल या संगमरमर की हो. गलती से भी कांच, प्लास्टर ऑफ पेरिस जैसे अशुद्ध या मिलावटी चीजों से बनी मूर्ति ना रखें. साथ ही कामधेनु की मूर्ति स्थापित करते समय आपकी भावनाएं शुद्ध हों, यह भी बहुत अहम है.
यह भी पढ़ें: जून में ही तबाही...भारत-पाकिस्तान युद्ध, महाआपदा लेगी कई जानें? ग्रह बना रहे बेहद अशुभ योग
इस बात का रखें ध्यान
कामधेनु गाय को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है. लिहाजा ध्यान रखें कि उसके आसपास हमेशा साफ-सफाई रहे. कभी भी गंदे हाथों से उसे स्पर्श ना करें. ना ही उसके पास कोई अपवित्र चीज रखें.
यह भी पढ़ें: सिर्फ गुरुवार ही नहीं इस दिन भी कपड़े धोना बेहद अशुभ, पानी की तरह बह जाता है पैसा, करियर में आती हैं रुकावटें
बढ़ेगी धन-समृद्धि
कामधेनु को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि घर में कामधेनु की मूर्ति रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. घर में धन-धान्य बढ़ता है. साथ ही माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में शांति और खुशहाली रहती है.
यह भी पढ़ें: इन राशि वालों को राजा बना देती है शनि की महादशा, 19 साल तक काटते हैं मौज, धन के साथ मिलता है यश
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)