Sunita Williams Return: धरती पर सुनीता के 'गृह प्रवेश' की तैयारी, स्पेस स्टेशन को कहा अलविदा, अनडॉकिंग का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12684714

Sunita Williams Return: धरती पर सुनीता के 'गृह प्रवेश' की तैयारी, स्पेस स्टेशन को कहा अलविदा, अनडॉकिंग का वीडियो वायरल

Sunita Williams And Butch Wilmore Undock from ISS: जिस घड़ी का इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी, आखिर वह पल आ ही गया. स्पेस स्टेशन को सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर ने अलविदा कह दिया है. जिसका एक वीडियो नासा ने शेयर किया है. आप भी देखें वह वीडियो और जानें कब और कितने बजे सुनीता विलियम्स धरती पर करेंगी वापसी. 

Sunita Williams Return: धरती पर सुनीता के 'गृह प्रवेश' की तैयारी, स्पेस स्टेशन को कहा अलविदा, अनडॉकिंग का वीडियो वायरल

Nasa Astronaut Sunita Williams Return Video: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो रही है. अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 13 दिन बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं. उनके साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी आज 18 मार्च को स्पेस स्टेशन से रवाना हुए हैं. चारों एस्ट्रोनॉट के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होने के बाद सुबह 08:35 बजे इस स्पेसक्राफ्ट का हैच यानी दरवाजा बंद हुआ और 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ. यह 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा.

सुनीता विलियम्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को किया अलविदा देखें वीडियो:-

नासा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बीच हैच को अनडॉकिंग प्रकिया दिख रही है. नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 1:05 बजे EDT पर, NASA के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनी विलियम्स और बुच विल्मोर, रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल के अंतरिक्ष-सामने वाले पोर्ट से अनडॉक हुए. इसके बाद क्राफ्ट जो फ्लोरिडा के तट पर शाम 5:57 बजे लक्षित स्पलैशडाउन की ओर बढ़ रहा है.

कितने घंटे में होगी सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी
चारों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ‘घरवापसी' की यह यात्रा लगभग 17 घंटे की होगी. अंतरिक्षयान भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर समंदर में स्प्लेशडाउन करेगा यानी पैराशूट की मदद से गिरेगा.

सुनीता विलियम्स की वापसी को देखें पूरा शेड्यूल
18 मार्च सुबह 08.15 बजे – हैच क्लोज (यान का ढक्क्न बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10.35 बजे – अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 02.41 बजे – डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 03.27 बजे – स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 05.00 बजे – पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेसवार्ता
नासा ने बताया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्पलैशडाउन की जगह का निर्धारण किया जाएगा. यह यान वापसी का अनुमानित समय है.

नासा कर रहा वापसी की लाइव कवरेज
NASA की वापसी कवरेज केवल वास्तविक समय के ऑडियो के साथ जारी है, और स्पलैशडाउन प्रसारण की शुरुआत में पूर्ण कवरेज फिर से शुरू होगी. ऑर्बिटिंग प्रयोगशाला से लाइव वीडियो फ़ीड के अलावा, मिशन नियंत्रण के साथ अंतरिक्ष यात्री की बातचीत सहित ऑडियो फीड उपलब्ध रहेगी.

Trending news

;