NASA और SpaceX ने संयुक्त रूप से क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है. इसे बाहुबली रॉकेट भी कहा जा रहा है. फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया जिसमें ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सवार था.
Trending Photos
Sunita Williams: अंतरिक्ष में नौ महीने तक फंसी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है. NASA और SpaceX ने संयुक्त रूप से क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सुनीता विलियम्स और विल्मोर को धरती पर लाने की दिशा में बड़ा कदम है. इस मिशन को शुक्रवार सुबह 7:03 पर फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया जिसमें ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सवार था. इस मिशन के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा गया है जो वहां पहले से मौजूद क्रू-9 के सदस्यों की सहायता करेंगे.
ISS में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
असल में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून 2023 को बोइंग स्टारलाइनर के जरिए ISS पहुंचे थे. यह NASA और बोइंग का जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन था जिसमें उन्हें एक हफ्ते के अंदर वापस लौटना था. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका अंतरिक्ष में रुकना अनिश्चितकालीन हो गया. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब SpaceX के क्रू-10 मिशन के सफल प्रक्षेपण ने उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद जगा दी है.
नए अंतरिक्ष यात्रियों का ISS में आगमन
इस मिशन के तहत NASA के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैक्लेन और निकोल अयर्स, जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के ताकुया ओनिशी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉसमॉस के किरिल पेस्कोव को ISS भेजा गया है. क्रू-10 SpaceX का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है जो NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत संचालित किया जा रहा है. इस मिशन में भेजे गए अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहले से मौजूद क्रू-9 टीम की सहायता करेंगे और वहां वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाएंगे.
Liftoff of Crew-10! pic.twitter.com/OOLMFQgA52
— SpaceX (@SpaceX) March 14, 2025
अमेरिकी सरकार की अहम भूमिका
इस मिशन को लेकर अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए समर्थन जताते हुए कहा कि हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनके सुरक्षित लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. हेगसेथ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क से कहा था अंतरिक्ष यात्रियों को घर लाओ और तुरंत लाओ. अब SpaceX इस मिशन को पूरा करने में जुटा है. इस मिशन की सफलता न केवल अंतरिक्ष विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह उन लाखों लोगों के लिए भी राहत की खबर है जो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे थे.