Sunita Williams: सुनीता विलियम्स जल्द पृथ्वी पर लौटने वाली हैं, एक लंबे इंतेजार के बाद अब सबकुछ ठीक दिखाई दे रहा है. ISS से लौटने वाले सभी अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में उतरेंगे. इस दौरान उनकी सैलरी और मिलने वाली रकम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. तो चलिए जानते हैं.
Trending Photos
Sunita Williams Latest News in Hindi: अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को लेकर वो खबर आ गई है, जिसका इंतेजार सारी दुनिया कर रही थी. नासा ने पुष्टि करते हुए बता दिया है कि अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौटने वाले हैं. वे मंगलवार 18 मार्च की शाम को स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से वापस आएंगे. उनके साथ एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री भी होंगे.
नासा ने रविवार को बताया कि इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का समय थोड़ा पहले कर दिया गया है. अब वे मंगलवार को फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में उतरेंगे. पहले यह वापसी बुधवार को होनी थी, लेकिन खराब मौसम की आशंका को देखते हुए इसे पहले कर दिया गया. नया समय मंगलवार शाम 5:57 बजे (फ्लोरिडा समय) तय किया गया है, जो भारत में 19 मार्च की सुबह 3:27 बजे होगा. नासा इस वापसी का सीधा प्रसारण भी करेगा. लाइव कवरेज सोमवार रात 10:45 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 8:30 बजे) से शुरू होगा.
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जून पिछले साल से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर थे. वे बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए गए थे, लेकिन यान में तकनीकी खराबी की वजह से यह उन्हें वापस लाने के लिए सुरक्षित नहीं माना गया. इसी वजह से उनकी वापसी में देरी हुई, लेकिन अब सबकुछ ठीक दिखाई दे रहा है और सुनीता जल्द ही पृथ्वी पर लौट आएंगी.
हालांकि इस बीच उनको मिलने वाली रकम के बारे में जिक्र होने लगा है. पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री केडी कोलमैन के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई स्पेशल ओवरटाइम सैलरी नहीं है. क्योंकि वे सरकारी कर्मचारी हैं, उनका अंतरिक्ष में समय ठीक उसी तरह से माना जाता है जैसे कोई आम कर्मचारी पृथ्वी पर रहकर कोई यात्रा कर रहा होता है. इसी के साथ उन्हें एक छोटी सा दैनिक भत्ता मिलता है जो हर दिन $4 (लगभग 347 रुपये) होता है.
उदाहरण के लिए 2010-11 में अपनी 159-दिन के मिशन के दौरान कोलमैन को लगभग $636 (लगभग 55,000 रुपये) का अतिरिक्त भुगतान मिला था. अगर उसी हिसाब से देखा जाए तो सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, जिन्होंने 287 से ज्यादा दिन अंतरिक्ष में बिताए, उन्हें कुल $1148 (लगभग 1 लाख रुपये) ज्यादा मिल सकते हैं.
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को GS-15 सैलरी कैटेगरी में रखा गया है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनरल शेड्यूल (GS) सिस्टम में सबसे हाई स्तर है. GS-15 कैटेगरी के सरकारी कर्मचारियों की सालाना सैलरी 125133 डॉलर से 162672 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ से 1.41 करोड़ भारतीय रुपये) के बीच होता है.
उनकी नौ महीने की लंबी यात्रा के लिए, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर का वेतन $93,850 से $122,004 (लगभग 81 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये) के बीच होगा. इसमें 1148 (लगभग 1 लाख रुपये) के भत्ते को जोड़कर, उनकी कुल कमाई लगभग $94998 से $123152 (लगभग 82 लाख रुपये से 1.06 करोड़ रुपये) हो सकती है.