7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट...50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं
Advertisement
trendingNow12854928

7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट...50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं

7 Wonders of Cricket: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने 50 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में खतरनाक बल्लेबाजी से रनों का अंबार लगाया.

 

7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट...50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं

7 Wonders of Cricket: 

क्रिकेट में कोई खिलाड़ी 10 हजार रन बना दे तो वह एक खबर हो जाती है. टेस्ट और वनडे मैचों में तो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. हालांकि, वह भी दोनों फॉर्मेट में 20 हजार रन के आंकड़े को नहीं छू पाए. अब सोचिए कि तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज 20 हजार तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों ने तो 50 हजार रन को भी पार कर दिया. हम फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात कर रहे हैं. इसमें डोमेस्टिक से लेकर टेस्ट मैचों के रन भी जोड़े जाते हैं.

7 दिग्गज बल्लेबाज

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने 50 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में खतरनाक बल्लेबाजी से रनों का अंबार लगाया.

1. जैक हॉब्स - 61760 रन

इंग्लैंड के महान ओपनर जैक हॉब्स को महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. 1905 से 1934 तक के अपने करियर में हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इस दौरान 61760 रन बनाए. हॉब्स के बल्ले से 199 शतक और 273 अर्धशतक निकले.

2. फ्रैंक वूली- 58959 रन

इंग्लैंड के फ्रैंक वूली एक बाएँ हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज थे. 1906 से 1938 तक के अपने लंबे करियर में वूली ने 978 फर्स्ट क्लास मैचों में 58959 रन बनाए. उन्होंने 145 शतक और 295 अर्धशतक लगाए.

3. पैट्सी हेंड्रेन - 57611 रन

इंग्लैंड के लिए खेलने वाले एक और बेहतरीन बल्लेबाज पैट्सी हेंड्रेन ने 1907 से 1938 तक 833 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 57611 रन बनाए. हेंड्रेन 179 शतक और 272 अर्धशतक लगाने में सफल रहे.

4. फिल मीड - 55061 रन

फिल मीड एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे. उन्होंने हैम्पशायर और इंग्लैंड के लिए खेला. 1905 से 1936 तक के अपने करियर में मीड ने 814 फर्स्ट क्लास मैचों में 55061 रन बनाए. वे अपनी मजबूत तकनीक और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. मीड ने 153 शतक और 258 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का AK-47...कपिल देव-योगराज सिंह के क्लब में अंशुल कंबोज की स्पेशल एंट्री, हरियाणा के लाल ने किया कमाल

5. डब्ल्यू. जी. ग्रेस - 54211 रन

'क्रिकेट के जनक' कहे जाने वाले डब्ल्यू. जी. ग्रेस ने 1865 से 1908 तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 870 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा लिया. ग्रेस ने अपने करियर में 54211 रन बनाए. एक शौकिया खिलाड़ी थे. ग्रेस का खेल पर गहरा प्रभाव पड़ा और वे अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक बन गए. उन्होंने 124 शतक और 251 अर्धशतक लगाए.

6. हर्बर्ट सटक्लिफ - 50670 रन

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर हर्बर्ट सटक्लिफ ने 1919 से 1945 तक क्रिकेट में एक्टिव थे. उन्होंने 754 फर्स्ट क्लास मैचों में 50670 रन बनाए. उन्हें जैक हॉब्स के साथ अपनी मजबूत ओपनिंग जोड़ी के लिए जाना जाता था. सटक्लिफ ने 151 शतक और 230 अर्धशतक लगाए.

7. वैली हैमंड - 50551 रन

वैली हैमंड एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज थे. वह ग्लूस्टरशायर और इंग्लैंड के लिए खेलते थे. 1920 से 1951 तक के अपने करियर में हैमंड ने 634 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान 50551 रन बनाए. उन्होंने 167 शतक और 185 अर्धशतक लगाए थे.

ये भी पढ़ें: करुण नायर से भी खराब किस्मत... कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- 
 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- 
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Trending news

;