Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. एक फ्लाइट जिसने लंदन के लिए उड़ान भरी, जिसमें 242 यात्री और क्रू मेंमर्स शामिल थे. उड़ान भरते ही ये प्लेन क्रैश हुआ और इस खबर से पूरे देश में खलबली मची हुई है. क्रिकेट जगत भी सदमें में है, कुछ क्रिकेटर्स ने इस हादसे पर भावुक पोस्ट भी लिखा.
Trending Photos
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. एक फ्लाइट जिसने लंदन के लिए उड़ान भरी, जिसमें 242 यात्री और क्रू मेंमर्स शामिल थे. उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही ये प्लेन क्रैश हुआ और इस खबर से पूरे देश में खलबली मची हुई है. क्रिकेट जगत भी सदमें में है, कुछ क्रिकेटर्स ने इस हादसे पर भावुक पोस्ट भी लिखा, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं.
आग का गोला बना विमान
विमान क्रैश का एक वीडियो भी सामने आ चुका है. जिसमें प्लेन टेक ऑफ करने के बाद बिल्डिंग को चीरते हुए चकनाचूर हो गया. विमान टकराते ही एक ऐसा आग का गोला बना जिसे देख हर कोई कांप उठा. कई एजेंसियां इस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे तक जब ये खबर पहुंची तो दोनों ने हादसे का शिकार हुए परिवारों की हिम्मत के लिए एक पोस्ट भी लिखा. विराट कोहली भी इस हादसे की खबर से हैरान हो गए. उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसके लिए दुख व्यक्त किया. कोहली ने लिखा, 'अहमदाबाद में आज प्लेन क्रैश की खबर सुनकर हैरान हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.'
क्या बोले शिखर और रहाणे?
शिखर धवन ने अपने ऑफीशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेघानी के निकट हुई दुर्घटना से प्रभावित हर व्यक्ति के प्रति संवेदना. उनके प्रियजनों के लिए शक्ति और प्रार्थना की कामना करता हूं.' वहीं, रहाणे ने लिखा, 'अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हूँ. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ.'
(@SDhawan25) June 12, 2025
(@ajinkyarahane88) June 12, 2025
ये भी पढे़ं... सावधान इंग्लैंड... काउंटी में धमाका करने वाला बल्लेबाज उड़ाएगा धज्जियां, राहुल ने बांधे तारीफों के पुल
पायलट ने किया था कॉल
पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले 'मेडे' कॉल किया था. लेकिन जब तक इस कॉल का जवाब पहुंचा तब तक प्लेन क्रैश हो चुका था. फिलहाल जहां हादसा हुआ वहां भयावह नजारा देखने को मिल रहा है. कई टीमें मलबा हटाकर लोगों को खोजने में जुटी हुई हैं. इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है कि यह हादसा क्यों हुआ और इसका कारण क्या था.